Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट महज कुछ घंटों के बाद हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के होने वाले हैं. 12 जुलाई को जियो कन्वेंशन सेंटर में होने वाली शादी की प्री-वेंडिंग फंक्शन हो गए हैं और अब शादी बहुत ही धूमधाम से होने वाली है.
हालांकि शादी से पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की चर्चा है. हाल ही में हुई हल्दी सेरेमनी के दौरान अनंत और राधिका दोनों ही बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए. अब बीते दिन होने वाली बिग फैट वेडिंग में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ गई है, जिसमें कई इंटरनेशनल सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं.
कार्दशियन बहनें भी अंबानी परिवार की शादी में होंगी शामिल
प्री-वेडिंग सेरेमनी की तरह ही अनंत-राधिका की शादी में भी दुनियाभर के कई बड़े मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. सलमान खान, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, करण जौहर, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स से लेकर एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसी क्रिकेट हस्तियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो किम कार्दशियन और क्लोई कार्दशियन भी अंबानी परिवार की शादी का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी इस भव्य शादी में आमंत्रित किया गया है.
तमाम बिजनेसमैन बढ़ाएंगे शादी की शोभा
इसके अलावा गेस्ट लिस्ट में तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन, आईओसी के वॉइस प्रेसीडेंड जुआन एंटोनियो समरंच, डब्ल्यूटीओ के डायरेक्टर नगोजी ओकोन्जो-इवेला और फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो भी शामिल होंगे.
एचएसबीसी ग्रुप के चेयरमैन मार्क टकर, अरामको के सीईओ अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, मुबाडाला के एमडी खालदून अल मुबारक, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम सहित कई बिजनेसमैन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.
राजनीति जगत से बड़े राजनेता होंगे शामिल
भारतीय गेस्ट लिस्ट की बात करें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रणबीर कपूर, आमिर खान, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट समेत तमाम सेलेब्स शामिल होंगे. इसके अलावा राजनीति जगत से एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस, ठाकरे परिवार और गांधी परिवार के लोगों को भी इस शादी में आमंत्रित किया गया है.