Kim Kardashian Lookalike Christina Ashten: किम कार्दशियन की हमशक्ल मानी जाने वाली क्रिस्टीना एश्टन का 34 साल की उम्र में देहांत हो गया है. किम कार्दशियन हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. कई लोग उनके जैसा दिखने की ख्वाहिश करते हैं. इसी तरह की ख्वाहिश थी मॉडल क्रिस्टीना की भी थी. उन्होंने कई प्लास्टिक सर्जरी करवाकर किम जैसा फिगर और फेस पाया था. सर्जरी के बाद वो बिल्कुल किम की तरह दिखने लगी थीं. इस वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हो गई थी. किम की तरह दिखने के लिए कई प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद उन्हें दुनियाभर में जाना जाने लगा था. हालांकि क्रिस्टन का महज 34 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.
फैमिली ने दी जानकारी
एश्टन की फैमिली ने बताया, '20 अप्रैल की सुबह लगभग 4:31 बजे, हमारे परिवार को परिवार के एक सदस्य का एक दुखद फोन कॉल आया, बहुत तेज चिल्ला रहा था और रो रहा था.... उसने बोला एश्टन मर रही है... एश्टन मर रही है. एक फोन कॉल जिसने तुरंत हमारी दुनिया को तहस-नहस कर दिया और हमेशा के लिए हमारे परिवार को हमारी लाइफ में एक परेशानी खड़ी कर दी है.
किम की तरह दिखने के लिए खर्च की थी इतनी रकम
किम कार्दशियन की तरह खूबसूरत दिखने के लिए क्रिस्टन ने 11.12 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जिससे उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी की गई थी. हालांकि इसके बाद से ही उन्हें कई मेडिकल कॉम्प्लेक्शंस थे.
12 सर्जरी करवाने वाले सेंड वॉन की कुछ समय पहले हुई मौत
कनाडाई एक्टर सेंड वॉन ने भी BTS सिंगर जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थीं. जिनमें जबड़े की सर्जरी, इंप्लांट्स, फेस लिफ्ट, नाक की सर्जरी, आई लिफ्ट, आइब्रो लिफ्ट, लिप रिडक्शन और अन्य कई सर्जरी शामिल थीं. उनकी भी कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी थे. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही किम कार्दशियन की तरह दिखने वाली क्रिस्टन की मौत ने भी उनके फैंस को झकझोर दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ से होने वाली है नकुल मेहता और दिशा परमार की छुट्टी! ये है बड़ी वजह