Kim Kardashian Picture With Lord Ganesha Idol: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को दुनिया की सबसे महंगी शादी में से एक कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इस ग्रैंड वेडिंग पर अंबानी फैमिली ने करीब 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं. मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है.


अनंत और राधिका की शादी में भारत की अलग-अलग क्षेत्रों की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थी. वहीं दुनिया की चर्चित और बड़ी हस्तियों को भी मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में इनवाइट किया था. अमेरिका की फेमस मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुईं.


अनंत-राधिका की शादी में कार्दशियन सिस्टर्स का जलवा






किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लोए कार्दशियन के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुई थीं. पहले दोनों बहनों ने कपल की ग्रैंड वेडिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद कार्दशियन सिस्टर्स न्यूली वेड कपल की आशीर्वाद सेरेमनी में भी देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों बहनें मुंबई के एक मंदिर में नजर आईं. यहां दोनों ने सेवा भी की.


किम ने भगवान गणेश की मूर्ति संग शेयर की तस्वीर


किम फिलहाल भारत में ही हैं. उन्होंने ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किए थे. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने भगवान श्री गणेश की मूर्ति संग अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. हालांकि बहुत जल्द किम ने उस तस्वीर को डिलीट भी कर दिया.


जानें फोटो डिलीट करने की वजह



किम कार्दशियन ने देसी लुक में अपनी कई तस्वीरें शेयर की. एक पोस्ट में उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि, 'अंबानी की शादी के लिए हीरे और मोती'. इनमें आप किम को सफेद और सुनहरे रंग की ड्रेस में देख सकते हैं. वे अलग-अलग पोज दे रही हैं. उन्होंने एक तस्वीर में भगवान गणेश की मूर्ति संग भी पोज दिया था. किम भगवान गणेश की मूर्ति पर अपने दोनों हाथ और चेहरा रखे हुए नजर आई थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग के बाद उस तस्वीर को डिलीट कर दिया. लेकिन यह फोटो वायरल हो गई. 


जमकर ट्रोल हुईं किम कार्दशियन


किम कार्दशियन भगवान गणेश की मूर्ति वाली फोटो पर जमकर ट्रोल हुईं. एक यूजर ने लिखा कि, 'उसने इसे हटा दिया, यह उसके लिए अच्छा है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'क्या उसने इसे अपने पोस्ट से हटा दिया? मैंने स्वाइप किया और यह अब वहां नहीं है, लेकिन मैं सरप्राइज्ड नहीं हूं कि उसने ऐसा कुछ किया है.'


आगे एक यूजर ने लिखा, 'वह अमेरिका से आती है और भगवान गणेश की मूर्ति के साथ इस तरह पोज देती है. उनके लिए इसका इम्पोर्टेंस नहीं होगा, लेकिन उन्हें किसी से पूछ कर ही यह फोटोशूट कराना चाहिए था.' एक अन्य ने कमेंट किया कि, 'यह काफी गलत है और इससे भी अधिक अपमानजनक है आप उस कल्चर के नहीं हो'.


यह भी पढ़ें: 23 सालों में इतनी बदल गई 'लगान' की गौरी, ग्रेसी सिंह को पहचान नहीं पाए फैंस, सामने आया वीडियो