''मैंने न्यूज आउटलेट्स में देखा कि मैं बुरे फोटोशॉप का शिकार हुई हूं, ये बिल्कुल बकवास है. मैंने एक तस्वीर को दोबारा पोस्ट किया था क्योंकि फैन पहले ही वो तस्वीरें पोस्ट कर चुके थे इसलिए मैंने एक फोटो फिल्टर एड कर दिया. मुझे लगता है कि फैन ने इसमें मिरर फिल्टर लगाया है. जिससे कार इतनी अजीब लग रही है. वैसे भी ये बहुत फनी है आखिर कौन कार को ऐसा दिखाने के लिए फोटोशॉप करता है.'' हालांकि इस सब के बाद किम ने अपना वो ऑरिजनल तस्वीर भी शेयर की जिसके चलते वो ट्रोल हो गईं थी.