बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा पिछले काफी समय से एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ अपने रिलेशन और लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. लेकिन अब इस कपल के फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि किम और हर्षवर्धन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और ब्रेक अप होने की खबरेंआ रही हैं.
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में ब्रेकअप कर लिया है. खबरों की मानें तो पिछले महीने दोनों का झगड़ा हुआ था और इसके बाद से दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे. कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने प्यार का ऐलान खूबसूरत तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर किया. जिसके बाद से ही फैंस इनकी शादी को लेकर बातचीत कर रहे थे.
काफी समय तक दोनों ने अपने रिलेशन को सीक्रेट ही रखा था उसी तरह ब्रेक अप के बाद भी किम और हर्षवर्धन दोनों ही अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि फैंस को उम्मीद है दोनों जल्द ही अपने रिलेशन में आई परेशानियों को दूर कर सब ठीक कर लेंगे. लेकिन हर्षवर्धन के पब्लिसिस्ट ने इस बारे में कहा कि वो दोनों अब साथ में नहीं हैं.
हर्षवर्धन और किम के आपस में डेट करने की खबरें पहली बार साल 2017 में आई थीं. इसके कुछ ही वक्त बाद दोनों ने रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करके यह जग जाहिर कर दिया कि उनके बारे में आ रही खबरें सही हैं. दोनों लंच और डिनर डेट पर भी साथ में नजर आए.
पिछले साल दिसंबर में एक अखबार से बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा था, "मैं यह कहूंगा कि मैं बहुत खुले विचारों का आदमी हूं. छिपाने के लिए कुछ नहीं है, मैं वो इंसान कभी नहीं रहा जिसे चीजें छिपाना पसंद हो. जाहिर तौर पर मैं रिलेशनशिप में हूं, लेकिन यह मेरा निजी मामला है. मैं एक प्राइवेट किस्म का इंसान हूं. जहां तक बाद दूसरे शख्स की है तो मैं उनकी निजता का भी सम्मान करता हूं."