किम शर्मा ने रोमांटिक तस्वीर के साथ कंफर्म किया ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन संग रिलेशन
किम शर्मा ने हर्षवर्धन के बर्थडे पर उनके साथ रोमांटिक तस्वीर साझा करते हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया है और इसके साथ ही अपने रिलेशन को भी ऑफिशियल कर दिया है.
![किम शर्मा ने रोमांटिक तस्वीर के साथ कंफर्म किया ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन संग रिलेशन Kim Sharma confirms relationship with boy friend Harshvardhan rane with this super romantic hot photo with b'ful caption किम शर्मा ने रोमांटिक तस्वीर के साथ कंफर्म किया ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन संग रिलेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/17104128/kim-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा पिछले काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब किम ने हर्षवर्धन राणे के साथ अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है. किम शर्मा ने हर्षवर्धन के बर्थडे पर उनके साथ रोमांटिक तस्वीर साझा करते हुए बेहद खूबसूरत अंदाज में बर्थडे विश किया है. ये पहली बार है जब किम ने हर्षवर्धन के साथ इतनी प्यारी तस्वीर शेयर की है. ऐसे में ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही हैं.
किम ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- '' हैपी बर्थडे बेबी, शाइन ऑन.'' इस तस्वीर के साथ किम शर्मा ने प्यार का इजहार करने वाला दिल का इमोजी भी बनाया है. तस्वीर में किम और हर्षवर्धन एक दूसरे के बाहद करीब नजर आ रहे हैं. किम ने हर्षवर्धन को पीछ से हग किया हुआ है.
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का हुआ ब्रेक अप, इमोशनल होकर बोलीं-"मैंने उसे सब कुछ दिया और बदले में.."
View this post on Instagram
इस फोटो के साथ उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत उनके कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. अप्रैल में दोनों को एक फैशन शो में साथ देखा गया था. इसी दौरान से दोनों के प्यार की चर्चाएं चल रही थी.
शादी कर शाहरुख खान के 'मन्नत' के बाहर पहुंचा ये जोड़ा, किंग खान ने दिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि किम ने इससे पहले बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की थी. साल 2010 में अली से शादी करने के बाद वो केन्या शिफ्ट हो गए थे. जब किम केन्या से वापस आईं तो अली के साथ उनके टूटते रिश्तों की अफवाहें चलने लगीं.
सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ फिर से शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, यहां देखिए
खबरें ये थीं कि अली ने किसी दूसरी महिला के चलते किम के साथ अपने रिलेशनशिप को तोड़ दिया. बाद में किम ने इन सब अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
Star Screen Awards 2018: बेहद हॉट अंदाज में पहुंची मौनी राय, ब्लैक डैशिंग लुक में दिखे सलमान खान
साल 2018 में किम, करण जौहर के सिंगल्स वैलेंटाइन डे बैश में पहुंची थीं. इस मौके पर उनकी मौजूदगी से ये कन्फर्म हो गया था कि वे सिंगल हैं. अब इस नई फोटो से उन्होंने अपने रिलेशनशिप की बदलती दास्तान को बयां कर दिया है. किम अक्सर ही हर्षवर्धन के साथ लंच, डिनर डेट और गुड टाइम स्पेंड करती स्पॉट की जाती हैं.
View this post on InstagramBest birthday ever, period. Wish i spot the beast... Wud be the best birthday gift...
बता दें कि किम शर्मा ने साल 2000 की मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें से फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. मोहब्बतें साल की सुपरहिट फिल्म रही थी और इस फिल्म को अमिताभ बच्चन के करियर की कमबैक फिल्म भी माना जाता है. इसकी कास्ट में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, जिमी शेरिगिल, जुगल हंसराज जैसे स्टार शामिल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)