किम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थ्रोबैक बिकिनी तस्वीर, एक्स ब्वॉयफ्रेंड-क्रिकेटर युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल
एक्ट्रेस किम शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी वाली तस्वीर शेयर की. इस पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने फनी कमेंट किया है, जिसपर किम ने प्रतिक्रिया दी है.
एक्ट्रेस किम शर्मा कोविड-19 महामारी से पहले की अपनी लाइफ के बेहतरीन पलों को याद कर रही हैं और अपने एक बीच होलिडे की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने रंग-बिरंगी स्ट्रिप्ड बिकिनी पहनी हुई है. उन्होंने हाथ में सर्फबोर्ड पकड़ा हुआ है और उनकी कलाई में एक गैजेट पहना हुआ है. किम की इस तस्वीर पर उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड और क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक मजेदार कमेंट किया है.
किम शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"समुद्र किनारे एक पूरा दिन बिताने से ज्यादा बेहतर क्या हो सकता है? कुछ नहीं" किम के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा,"गांव बसा नहीं बस्ता लेकर पहुंच गई हैं मैडम." युवराज के इस कमेंट पर किम ने भी रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा,"इंग्लिश प्लीज." यानी अंग्रेजी में कमेंट करें.
यहां देखिए किम का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on InstagramWhat’s better than a day at the beach? #notmuch #flashback ????
किम और युवराज ने कथित तौर पर कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2007 में अलग हो गए. अभी किम शर्मा सिंगल हैं जबकि युवराज ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की है. युवराज और हेजल के साथ किम के दोस्ताना संबंध हैं. पिछले साल युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में तीनों चिल करते हुए दिखाई दिए थे. युवराज ने पिछले साल जब क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट एलान किया था, तब किम ने उन्हें अगले दौर के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
यहां देखिए युवराज का कमेंट और किम का रिएक्शन-
किम हाल ही में गोवा ट्रिप पर गई थीं और वहां की मस्ती भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इनमें से एक तस्वीर में, वह एक स्वीमिंग पूल में ओरेंज कलर के स्वीमसूट में दिखाई दी थीं. बात करें वर्कफ्रंट की, तो किम ने साल 2000 में फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने नेहले पे दहला, फिदा, ताजमहलः एन इटरनल लव स्टोरी और कुड़ियों का है जमाना जैसी फिल्मों में काम किया. वह आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'यागम' में दिखाई दीं, जोकि 2010 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें-
नवरात्रि के त्यौहार में इन टीवी अभिनेत्रियों ने लगाई चार-चांद, आप भी देखिए तस्वीरें
'फ्लॉप शो' के जरिए खूब लोकप्रिय हुए थे जसपाल भट्टी, फिर भी क्यों 10 एपिसोड के बाद हुआ था बंद?