KIFF में छलका शाहरुख का दर्द, कहा- राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने का अफसोस है
शाहरुख ने कहा, "यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि मुझे कभी भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला." KIFF के आयोजकों ने उन्हे क्रिस्टल ट्रॉफी प्रदान की.

कोलकाता: सुपरस्टार शाहरुख खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने और उनकी कोई भी फिल्म कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में नहीं दिखाए जाने का अफसोस है. हालांकि, शनिवार को उनकी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर KIFF में दिखाया गया. शाहरुख ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सवों में या तो उन्हें डांस करने या लोगों के स्वागत में कुछ अच्छे शब्द कहने के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बौद्धिक विचार-विमर्श के लिए नहीं बुलाया जाता है.
शाहरुख ने कहा, "मैंने अबतक 70 फिल्में की हैं, लेकिन मुझे फिल्म महोत्सवों में या तो नाचने या फिर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने और लोगों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए बुलाया जाता है और कुछ भी बौद्धिक काम करने के लिए नहीं बुलाया जाता."
उन्होंने कहा, "इसका कारण यह है कि मैं बहुत बुद्धिमान नहीं हूं और मैं बहुत होशियार नहीं हूं."
"I have never got a national award. None of my films ever get played in festivals!" An emotional @iamsrk tells the audience at inauguration of #Kolkata film festival today @MamataOfficial #KIFF2018 pic.twitter.com/QptikHA0UU
— Indrojit | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) November 10, 2018
शाहरुख ने हालांकि कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले 12 सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े होने के बाद से वह बुद्धिमान व होशियार बन गए हैं. उन्होंने कहा कि शायद अगले 10 सालों में कभी ऐसा भी समय आएगा, जब उनकी फिल्म इस तरह के किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी.
शाहरुख ने कहा, "यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि मुझे कभी भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला." KIFF के आयोजकों ने उन्हे क्रिस्टल ट्रॉफी प्रदान की.
अभिनेता ने कहा, "एकमात्र पुरस्कार जो आज मुझे मिला, वह KIFF है, जिसे ममता दी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने मुझे बड़े प्यार से दिया. यह एक खास क्रिस्टल अवॉर्ड है."
ये भी पढ़ें:
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की आलोचना पर भड़के सुनील शेट्टी, कहा - हर कोई खुद को समीक्षक समझता है
अपने साथी पर खुद को खुश करने की ज़िम्मेदारी डालने से ही रिश्तों में होती हैं गड़बड़ियां: कैटरीना कैफ
शाहरुख की हिरोइन ने आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का उड़ाया मज़ाक, शेयर की खाली थिएटर की तस्वीर
आमिर खान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में निभाया सबसे मुश्किल कैरेक्टर, खुद बताई ये बात
IN PICS: डांस रिहर्सल के बाद हैरान-परेशान दिखीं आलिया, तो रनबीर कपूर का भी दिखा ऐसा अंदाज़
दूसरे दिन Thugs of Hindostan की कमाई में आई गिरावट, यहां जानें Box Office क्लेकशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

