मां-बाप के दबाव में आकर की थी आमिर खान और किरण राव ने शादी, सालों बाद एक्स वाइफ ने किया खुलासा
Kiran Rao-Aamir Khan Wedding: आमिर खान और किरण राव अलग हो चुके हैं. अब किरण ने खुलासा किया है कि उन्होंने पेरेंट्स के दबाव में आकर शादी की थी.
Kiran Rao On Marrying Aamir: आमिर खान और किरण राव का तलाक हो चुका है. ये कपल अलग हो चुका है लेकिन अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. कई इवेंट्स में दोनों साथ में ही नजर आते हैं. आमिर से तलाक के बाद भी किरण उनकी बेटी आयरा की शादी में शामिल हुई थीं. आमिर के बच्चों से किरण का अलग बॉन्ड है. किरण ने अब अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि किरण और आमिर एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. उन्होंने अपने पेरेंट्स के दबाव मं आकर शादी की थी.
लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव ने शी द पीपल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात की. किरण ने कहा- शादी से एक साल पहले तक मैं और आमिर साथ में रहे थे. हमने शादी सिर्फ अपने पेरेंट्स की वजह से की और आप जानते ही हैं. बाकी सब कुछ और उस समय भी हम जानते थे कि यह एक ग्रेट इंस्टिट्यूशन है यदि आप उस पर पर्सनली और एक कपल के तौर पर काम करते हैं.
अलग होने पर की बात
किरण ने आगे कहा- "जिस चीज़ के बारे में हम बात नहीं करते हैं, वह यह है कि शादी किस तरह से दम घोंटने वाली होती है, खास तौर पर महिलाओं के मामले में. आप इस इंस्टिट्यूशन के भीतर खुद को कैसे बनाए रख सकते हैं. यह बहस और चर्चा का विषय है. हम साथ में रह रहे थे. ये न्यूक्लियर फैमिली सेटअप एक प्रेशर है और ये प्रेशर खासकर महिलाओं के ऊपर होता है. महिलाओं के ऊपर घर चलाने, परिवार को एक साथ रखने की महिलाओं पर बहुत ज़िम्मेदारी होती है. दरअसल, महिलाओं से यह एक्सपेक्ट किया जाता है कि वे ससुराल वालों से संपर्क बनाए रखें, अपने पति के परिवार से संपर्क बनाए रखें. यह बहुत ज़्यादा एक्सपेक्टेशन हैं.
बता दें किरण और आमिर की मुलाकात फिल्म लगान के दौरान हुई थी. 2005 में शादी करने से पहले दोनों ने 2004 में डेट करना शुरू कर दिया था. ये कपल 2011 में एक बेटे के पेरेंट्स बने थे. हालांकि अब उनकी शादी सर्वाइव नहीं कर पाई और 2021 में दोनों ने अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी थी.