Ideas Of India 2024 : तलाक के बाद अब किरण राव ने गिनवाईं आमिर खान की कमियां, बोली थीं- '15-20 प्वाइंट मैंने लिखे हुए हैं'
Ideas Of India 2024: आमिर खान अपनी एक्स वाइफ के साथ एबीपी नेटवर्क के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पहुंचे हैं. इस इवेंट में एक्टर की एक्स वाइफ ने उनकी कमियां और खूबियां गिनवाई हैं.
![Ideas Of India 2024 : तलाक के बाद अब किरण राव ने गिनवाईं आमिर खान की कमियां, बोली थीं- '15-20 प्वाइंट मैंने लिखे हुए हैं' kiran rao on aamir khan flaws and qualities after divorce laapataa ladies director Ideas Of India 2024 : तलाक के बाद अब किरण राव ने गिनवाईं आमिर खान की कमियां, बोली थीं- '15-20 प्वाइंट मैंने लिखे हुए हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/429bf9195d75c7fa37d3815fa6b4b19a1708702170773895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ideas of India Summit 2024: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भले ही सोशली इतना एक्टिव ना हो लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर किसी भी इवेंट का हिस्सा नहीं बनते. लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए वो अपने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं. इन दिनों आमिर खान अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आमिर अपनी एक्स वाइफ के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस बीच एक्स कपल एबीपी नेटवर्क के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पहुंचा है.
तलाक के बाद किरण राव ने आमिर को लेकर कही ये बातें
इस सम्मेलन में आमिर खान और किरण अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. इस बीच किरण राव ने अब आमिर खान से तलाक के बाद बतौर हसबैंड उनकी कमियां गिनवाईं है. साथ ही किरण ने एक्टर की खूबियों का भी जिक्र किया है.
बतौर पति मुझमें क्या-क्या कमी थीं
आमिर खान अपनी कमियों का जिक्र करते हुए बताया जो उन्हें किरण ने बताई थी. एक्टर ने कहा कि- 'हाल ही में मेरा और किरण का तलाक हुआ है. तो एक शाम हम बैठे हुए थे तो मैंने किरण से पूछा कि बतौर पति मुझमें क्या-क्या कमी थी? किरण ने कहा हां लिखो- आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते हैं. एक प्वाइंट पर घुसे रहते हैं. ऐसे ही कुछ 15-20 प्वाइंट मैंने लिखे हुए हैं.'
आमिर में क्या खूबी है
किरण ने आखिरी में बताया कि आमिर खान में क्या खूबी है. उन्होंने कहा- आमिर बहुत ओपन माइंडिड हैं. अगर आप लॉजिकली उन्हें कुछ समझाएं और उन्हें उसमें वैल्यू दिखे तो वो कभी मना नहीं करते हैं. बहुत जल्दी उसे स्वीकार लेते हैं. ये बात बिल्कुल सही है. वो ओपन माइंड से सब सुनते हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्डा में ही नजर आए थे. वहीं, इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म को वो और एक्स वाइफ किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. वहीं, फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में कुछ नई कहानी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Dance Deewane: रोमांटिक सॉन्ग सुनते ही अभिषेक कुमार को आई ईशा मालवीय की याद? एक्स के लिए कह डाली ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)