Kiran Rao On Divorce: आमिर खान और किरण राव अलग हो चुके हैं. दोनों ने कुछ समय पहले अपने तलाक की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था. आमिर और किरण तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. वो अक्सर साथ में काम करते हैं और साथ में ही बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं. किरण राव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके और आमिर के तलाक का बेटे आजाद पर क्या प्रभाव पड़ा था. उन्होंने कहा कि तलाक सिर्फ रस्सी काट देना या उसे दोबारा बांध देने जैसा नहीं है.


किरण ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया ये बहुत ही स्मूदली हुआ क्योंकि हमे उस जगह पर पहुंचने में समय लगा जहां पर तलाक के लिए तैयार थे. हमने लंबे समय तक अपनी शादी पर काम किया. जब हमने तलाक का फैसला लिया तो ये दिमाग से फैसला लिया गया.


हम कभी लड़ते नहीं थे
किरण ने आगे कहा- हम कभी लड़े नहीं. हमारी समय समय पर बहस होती थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं था जो 12 घंटे में सॉल्व न हो सके. वो उस तरह की बहस होती थी जो एक बच्चे की पेरेंट्स के साथ होती है.


आजाद पर कैसा पड़ा प्रभाव
किरण ने कहा- हम जानते थे कि इस रिश्ते में बहुत कुछ बचाना था, हम बच्चे को नहाने के पानी के साथ फेंकना नहीं चाहते थे. हमने इसे इस तरह से सुलझाया कि यह रस्सी को दो हिस्सों में काटने जैसा नहीं था, बल्कि इसे खोलने जैसा था. हमने अपना समय लिया और इसे धीरे से खोला. इसलिए, कुछ मायनों में यह क्लोजर था. परिवार और आजाद के सपोर्ट सिस्टम का विश्वास बनाने की भावना भी थी, यह सुनिश्चित करना कि उसे कभी भी इमोशनल महसूस न हो.


बता दें आमिर खान और किरण राव साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2011 में वो बेटे आजाद के पेरेंट्स बने थे.


ये भी पढ़ें: Fateh Box Office Collection Day 3: 'फतेह' को 'पुष्पा 2' ने दे दी मात, तीसरे दिन सिर्फ इतनी कमाई कर पाई सोनू सूद की फिल्म