एक साल रहा लिव-इन रिलेशनशिप, फिर शादी के 16 साल बाद हुए अलग... किरण राव ने बताई आमिर खान संग तलाक की असल वजह
Kiran Rao-Aamir Khan Divorce: 'लापता लेडीज' की सक्सेस के बाद किरण राव ने आमिर खान संग अपने रिश्ते और तलाक को लेकर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि शादी के पहले वे लिव-इन में रह रहे थे.
![एक साल रहा लिव-इन रिलेशनशिप, फिर शादी के 16 साल बाद हुए अलग... किरण राव ने बताई आमिर खान संग तलाक की असल वजह kiran rao revealed the reason behind divorce with aamir khan said i needed my space एक साल रहा लिव-इन रिलेशनशिप, फिर शादी के 16 साल बाद हुए अलग... किरण राव ने बताई आमिर खान संग तलाक की असल वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/6232c6d6ed4f809d5d8892730e5d74571712394575118646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiran Rao-Aamir Khan Divorce: किरण राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया. 'लापता लेडीज' आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी है जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है. अपनी फिल्म की सक्सेस के बाद किरण राव ने आमिर खान संग अपने रिश्ते और तलाक को लेकर बात की है.
तलाक को लेकर क्या बोलीं किरण राव?
आमिर खान संग तलाक के बारे में बात करते हुए किरण राव ने ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- 'मैंने अपना पूरा समय लिया, इसलिए मुझे इसके बारे में कोई चिंता नहीं थी. बात यह है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत थे और दो इंसानों के तौर पर हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता बना हुआ है. हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं. हम एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और प्यार करते हैं, इसलिए यह नहीं बदला है और इसलिए मैं फिक्रमंद नहीं थी.'
'मैं आजादी से जीना चाहती थी...'
किरण आगे कहती हैं, 'मुझे पता था कि मुझे अपना स्पेस चाहिए. मैं आजादी से जीना चाहती थी और मुझे खुद को डेवलप करने के लिए इसकी जरूरत थी. मुझे लगा कि यह मेरे अपने डेवलपमेंट के लिए है और आमिर ने भी इसे कबूल किया और इसका सपोर्ट किया, तो इससे मदद मिली. ऐसा इसलिए नहीं था क्योंकि हम एक-दूसरे की परवाह नहीं करते या हमारे बीच कोई इशू या असहमति नहीं है, इसलिए मुझे तलाक का डर नहीं था.'
लिव इन में रह रहे थे आमिर-किरण
इस दौरान किरण राव ने ये भी खुलासा किया कि वे और आमिर खान शादी से पहले एक साल तक लिव इन में रह रहे थे. उन्होंने कहा- 'आमिर और मैं शादी से पहले करीब एक साल तक लिव इन में रहे और ईमानदारी से कहूं तो पेरेंट्स की वजह से हमने ऐसा किया.
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने बर्थडे पार्टी में 'अपना टाइम आएगा' गाकर लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)