आमिर खान का खुलासा- स्टारडम की वजह से 'धोबीघाट' में मुझे कास्ट नहीं कर रही थीं पत्नी किरन
ये उस वक्त की बात है जब किरन रान फिल्म 'धोबीघाट' बना रही थीं. इस बात का जिक्र हाल ही में आमिर खान ने खुद किया है.
![आमिर खान का खुलासा- स्टारडम की वजह से 'धोबीघाट' में मुझे कास्ट नहीं कर रही थीं पत्नी किरन Kiran wasn’t taking me in ‘Dhobhi Ghat’ because of my stardom, Reveals Aamir Khan आमिर खान का खुलासा- स्टारडम की वजह से 'धोबीघाट' में मुझे कास्ट नहीं कर रही थीं पत्नी किरन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/06122621/lbgpUuejeaisi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: आपको यह जानकर थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन ये सच है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को उनकी पत्नी किरन राव ने एक वक्त अपनी फिल्म में लेने से इंकार कर दिया था. ये उस वक्त की बात है जब किरन रान फिल्म 'धोबीघाट' बना रही थीं. कारण कुछ और नहीं बल्कि आमिर खान की स्टारडम थी. इस बात का जिक्र हाल ही में आमिर खान ने खुद किया है.
हाल ही स्टारडम पर बातचीत करते हुए आमिर ने कहा, ‘‘एक वक्त मुझे इससे निकलने में थोड़ी कड़ी मेहनत करनी पड़ी ताकि मैं सही तरीके से काम कर सकूं.’’ आमिर ने एक उदाहरण देकर बताया, ‘‘ किरन मुझे उस (स्टारडम) की वजह से ‘धोबीघाट’ में नहीं ले रही थीं. उन्होंने कहा कि वह कैसे नौ लोगों के क्रू के साथ ऐसी जगह शूटिंग कर सकेंगी जहां 15 बॉडी गार्ड आ जाएं! मैंने कहा कि मुझ पर छोड़ दें. मुझे अपने तरीके से स्टारडम में से बाहर आना पड़ा क्योंकि यह फिल्म के मध्य में हुआ.’’
बता दें कि आमिर खान ने भले ही लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हों पर उनका कहना है कि फिल्म में खुद पर स्टारडम हावी होने से रोकने के लिए उन्हें कड़े प्रयास करने पड़े. आमिर ने कहा कि उन्होंने कभी भी एक स्टार की तरह महसूस नहीं किया बल्कि वह खुद को एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखते हैं जो अपने काम का आनंद लेता है.
आमिर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं सुपरस्टार हूं. वह भावना मेरे अंदर नहीं है. मैं समझता हूं कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो उसे पसंद करता है जो वह कर (अभिनय के सदंर्भ में) रहा है. मैं वाकई इसका आनंद लेता हूं. मैं सुपरस्टारडम को संजीदगी से नहीं लेता हूं.’’
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. कुछ दिनों पहले फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म ने बी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई भी की है. इस फिल्म में आमिर छोटी सी भूमिका में हैं. इस फिल्म को उनके ही प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)