Kirron Kher Diwali 2022: बीती रात पूरे देश में दिवाली का जश्न मनाया गया. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस मौके पर एक पार्टी होस्ट की. जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और किरण खेर (Kiran Kher) समेत बी-टाउन के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. वहीं अब इस पार्टी की एक तस्वीर किरण खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. जिसमें वो शाहरुख के साथ पोज दे रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, दिवाली पर पुराने दोस्तों से शानदार मुलाकात.
किरण खेर ने शेयर की शाहरुख के साथ तस्वीर
दरअसल, ये पहली बार हुआ जब कैंसर ट्रीटमेंट के बाद किरण खेर किसी पार्टी में स्पॉट की गई हों. ऐसे में उनकी खुशी दोगुनी तब हुई जब वो अपने सालों पुराने दोस्त शाहरुख खान से मिलीं. इस खास पल को किरण ने कैमरे में भी कैद किया. वहीं अब ये तस्वीर उन्होंने फैन्स के साथ भी शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, कल रात मेरे प्यारे दोस्त शाहरुख के साथ.. दिवाली पर पुराने दोस्तों से शानदार मुलाकात.
शाहरुख ने किरण खेर के साथ मैं हूं ना, ओम शांति ओम, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, और अन्य जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं अब काफी वक्त के बाद दोनों की मुलाकात हुई है.
फैन्स ने एक्ट्रेस को कहा - थैंक्यू
वहीं बात करें किंग खान के लुक की तो इस तस्वीर में वो ब्लैक कलर की एथनिक ड्रेस में नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह काफी डेशिंग लग रहे हैं. वहीं किरण खेर इसमें रेड कलर के सलवार सूट पहने हुए हैं. एक्ट्रेस की शेयर की गई इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, "ये तस्वीर देखकर मैं हूं ना फिल्म याद आ गई." वहीं दूसरे ने लिखा कि, "कमलजीत सरन के साथ देव सरन." जबकि एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, "थैंक्स फॉर द पिक्चर."
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख बहुत जल्द फिल्म ‘पठान’ में दिखाई देंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें-
Ramsetu Review: Akshay Kumar की नैया पार लगा पाएंगे श्रीराम? एक अच्छी कोशिश है ये फिल्म