Kirron Kher On Her Cancer Battel:  किरण खेर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने फिल्मों में तो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया ही है वहीं वे छोटे पर्द पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंडियाज गोट टैलेंट की जज के तौर पर नजर आती हैं. वहीं वे पॉलिटिशियन भी हैं.


किरण ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 2020 में एक्ट्रेस को मल्टीपल मायलोमा का पता चला था जो एक तरह का ब्लड कैंसर है. इसके बाद से किरण किसी भी फिल्म में दिखाई नहीं दी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज अभनेत्री ने बताया कि कैसे उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी थी.


किरण खेर ने कैंसर से लड़ी थी जंग
किरण, फिलहाल अपने होमटाउन चंडीगढ़ में रह रही हैं. दिग्गज अभिनेत्री ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में मल्टीपल मायलोमा के साथ अपनी जंग के बारे में बात की. किरण ने कहा,“हर किसी को डर रहता  है कि एक दिन ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन जब ऐसा होता है, तो इसे स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है. ट्रीटमेंट, अपने सभी साइड इफेक्ट्स के साथ, बीमारी से भी ज्यादा मुश्किल था. पहले छह से आठ महीने बहुत कठिन थे, लेकिन आप इसे भगवान के हाथों में छोड़ दें. चुनाव लड़ते समय भी मेरा हमेशा मानना ​​रहा है कि यह मेरी लड़ाई नहीं है, भगवान मेरे लिए लड़ते हैं.''


 






लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है
काफी दर्दनाक ट्रीटमेंट के बाद,एक्ट्रेस में सुधार के संकेत दिखे हैं, लेकिन वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, किरण खेर भगवान में इतना विश्वास करती हैं कि उन्हें लगता है कि लोगों का अपने जीवन पर कभी भी नियंत्रण नहीं होता है, और यह परमात्मा ही है जो वास्तव में घटनाओं को मैनेज करता है.उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर से उनकी लड़ाई पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और वह अभी भी इलाज करा रही हैं. किरण ने कहा, “वे यह भी नहीं कहते कि आपने इसे हरा दिया है. उनका इलाज जारी है. वे इसे लंबे इंटरवल पर देते हैं, लेकिन इलाज सालों तक चलता है.”


किरण खेर प्रोफेशनल फ्रंट
किरण खेर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में पंजाबी फिल्म आसरा प्यार दा से की थी. इसके बाद उन्होंने 1996 तक अभिनय से ब्रेक ले लिया, इस दौरान वह अपने दूसरे पति अनुपम खेर के साथ फिल्म पेस्टनजी में केवल एक छोटी भूमिका में दिखाई दीं थीं. जब अभिनेत्री ने अभिनय में वापसी की, तो उन्होंने देवदास, कर्ज़: द बर्डन ऑफ ट्रूथ, मैं हूं ना, हम तुम, वीर-ज़ारा, रंग दे बसंती, ओम शांति ओम और कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया.


किरण को अक्सर पर्दे पर मां की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. वे कॉमेडी-ड्रामा अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं। इसके साथ ही, वह अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए 2009 में भाजपा में भी शामिल हो गई थीं.


ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 35: ‘स्त्री 2’ ने 35वें दिन भी की करोड़ों में कमाई, हिंदी में शुरू करेगी 600 करोड़ का नया क्लब