अभिनेत्री कृति सैनन अपनी वार्डरोब (अलमारी) की सफाई के लिए लॉकडाउन के दौरान का खाली वक्त इस्तेमाल कर रही हैं. कृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी अलमारी को साफ करते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की. हालांकि तस्वीर में उनका पपी फोएबे उनके कपड़ों के साथ खेलता हुआ नजर आया.


कृति ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "और जब मैं अपने वार्डरोब की सफाई कर रही हूं, फोएबे को खेलने का कुछ वक्त मिल गया." वर्तमान में फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन पर इस तस्वीर को 10 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं.








वहीं, अगर काम की बात करें तो कृति की अगली फिल्म 'मिमी' है. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर कर रहे हैं