नई दिल्ली: दिग्गज गायक किशोर कुमार की पहली पत्नी और मशहूर बंगाली अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता नहीं रहीं. 84 साल की रूमा का निधन सोमवार सुबह कोलकाता के बालीगंज स्थित उनके आवास पर हुआ. रूमा कुछ रोज़ पहले ही कोलकाता लौटीं थीं. वो पिछले करीब तीन महीने से अपने बेटे अमित कुमार के पास थीं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक रूमा गुहा ठाकुरता कुछ सालों से अधिक उम्र से जुड़ी कुछ बीमारियों से जूझ रही थीं. रूमा गुहा का जन्म कोलकाता में साल 1934 में हुआ था. उन्होंने 1951 में सुरों के सरताज किशोर कुमार से शादी की थी. उनका बेटे अमित कुमार भी मशहूर सिंगर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पत्र लिखकर वीरू देवगन के निधन पर जताया दुख, बेटे अजय ने कहा- शुक्रिया 


रूमा गुहा ठाकुरता और किशोर कुमार की शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी. दोनों का छह साल में ही तलाक हो गया था, जिसके बाद रूमा ने अरूप गुहा ठाकुरता से शादी कर ली थी. अरूप और उनकी एक बेटी है श्रोमोना गुहा ठाकुरता. श्रोमोना भी एक सिंगर ही हैं.



(तस्वीर:सोशल मीडिया)

रूमा गुहा ठाकुरता के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "रूमा गुहा ठाकुरता के निधन से बेहद दुखी हूं. सिनेमा और संगीत की दुनिया में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और चाहने वालों के साथ मेरी संवेदना है."






आपको बता दें कि बंगाली फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाने के अलावा रूमा गुहा ठाकुरता एक प्लेबैक सिंगर भी थीं. उनकी मशहूर फिल्मों में एंटनी फिरिंगी, पलाटक, आशिते आसियो ना, बालिका बधु और गंगा ओभिजान शामिल हैं. उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म अभिजान और गोनोशोत्रु में भी काम किया.


ये भी पढ़ें:


सैफ-करीना की शादी में ऐसे लग रहे थे सारा अली खान और इब्राहिम, वायरल हो रही है तस्वीर 


IN PICS: कैटरीना से लेकर नुसरत भरूचा और नेहा शर्मा तक, GQ अवॉर्ड में इन अभिनेत्रियों ने दिखाया जलवा 


मलाइका अरोड़ा की तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने किया ये खास कमेंट, हो रही है चर्चा 


कैटरीना कैफ के शॉर्ट्स वाले बयान पर जाह्नवी के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर, कही ये बात