Kishore Kumar Birthday: किशोर कुमार ने राजेश खन्ना के लिए गाए थे 240 गाने, इस वजह से लगा था उनके गानों पर प्रतिबंध
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और एक्टर रहे किशाोर कुमार का आज 91वां जन्मदिन है. उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को इंदौर में हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए किशोर कुमार की लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से.
बॉलीवुड के सदाबाहर गायक और कलाकार किशोर कुमार आजा जन्मदिन है. आज उनका 91वां जन्मदिन है. बॉलीवुड ने दुनिया का सबसे किशोर कुमार जैसा बेहतरीन संगीतकार, गायक और एक्टर दिया. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए और करोड़ों दिलों पर राज किया. उनका जन्म अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. बचपन में उनका नाम आभास कुमार गांगुल था. उनके पापा कुंजीलाला गांगुली उस जमाने में काफी मशहूर वकील थे. उनके जन्मदिन के मौके पर हम बता रहे हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार चाहते थे कि किशोर एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाए लेकिन एक एक्टर बने, लेकिन किशोर इसे लेकर कभी गंभीर नहीं थे. किशोर कुमार ने 22 फिल्मोंमें एक्टिंग की, जिनमें से 16 फिल्में फ्लॉप हुईं. उनका दिल हमेशा सिंगिंग में ही लगा रहा. एसडी बर्मन ने किशोर कुमार को खुद का स्टाइल विकसित करने की सलाह दी थी और अमेरिकन सिंगर जिमी रोडर्स और टेक्स मोर्टन से स्किल सीखें.
राजेश खन्ना के लिए गाए 240 गाने
किशोर कुमार बाद में देव आनंद, राजेश खन्ना और कई अन्य स्टार्स की आवाज बने रहें. किशोर कुमार ने बंगाली, मराठी, गुजराती, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और असमिया भाषाओं में गाने गाए. उन्होंने राजेश खन्ना के लिए सबसे ज्यादा 240 गाना गाए. इसके अलावा उन्होंने जीतेंद्र, देव आनंद, अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाया. उन्हें पांच रुपैया बारह के लिए 5 रुपए 75 पैसे मिले जिसे उन्होंने इंदौर में अपने कॉलेज कैंटीन से प्रेरित होकर गाया.
किशोर कुमार के गानों पर प्रतिबंध
किशोर कुमार के मस्तमौला अंदाज से तो सभी वाकिफ हैं. मुंबई में अपने फ्लैट के बाहर उन्होंने बोर्ड लगाया था, ‘किशोर से सावधान.’ भारत में इमरजेंसी के दौरान मुंबई में कांग्रेस की रैली होनी थी. इस रैली में किशोर कुमार से गाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. जिसके बाद इमरजेंसी रहने तक ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर किशोर कुमार के गानों को बैन कर दिया गया था.