Kishore Kumar Unknown Facts: बेहतरीन गानों की बात हो या शानदार अदाकारी की, दोनों ही मामलों में किशोर कुमार का कोई जवाब नहीं रहा. वह भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी सुरीली जुबां से निकले तराने आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 4 अगस्त 1929 के दिन ब्रिटिश इंडिया के खंडवा सेंट्रल प्रोविंस (अब मध्य प्रदेश) में जन्मे किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कदम रखते वक्त अपना नाम बदला था. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको किशोर कुमार के बेहतरीन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
सिनेमा की दुनिया में आना ही नहीं चाहते थे किशोर कुमार
अपने जमाने के सदाबहार अभिनेता अशोक कुमार रिश्ते में किशोर कुमार के सगे भाई थे. वह चाहते थे कि किशोर कुमार भी उनकी तरह एक्टिंग करियर पर फोकस करें, लेकिन किशोर कुमार इसके लिए कतई गंभीर नहीं थे. यही वजह रही कि किशोर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत पहले बतौर सिंगर की थी. सबसे पहले उन्होंने बॉम्बे टॉकीज फिल्म के लिए गाने गाए थे. वहीं, साल 1946 के दौरान उन्होंने फिल्म शिकारी से बतौर एक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म में अशोक कुमार ने लीड किरदार निभाया था.
जिंदगी में फ्री में नहीं गाया कोई भी गाना
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि किशोर कुमार ने अपने पूरे करियर में कोई भी गाना फ्री में नहीं गाया. उनका जलवा इस कदर कायम था कि वह गाना गाने से पहले ही एडवांस ले लेते थे. हालांकि, राजेश खन्ना और डैनी डेंजोंगपा के लिए काम करते वक्त वह इस नियम का पालन नहीं करते थे.
जब अमिताभ से नाराज हो गए किशोर कुमार
बता दें कि किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए 131 गाने गाए थे, जिनमें 115 गाने सुपरहिट रहे, लेकिन 1980 के बाद यह जोड़ी टूट गई. दरअसल, किशोर कुमार ने बिग बी से अपनी फिल्म ममता की छांव में गेस्ट रोल निभाने के लिए कहा था, लेकिन अमिताभ ने इससे इनकार कर दिया. ऐसे में किशोर कुमार नाराज हो गए और उन्होंने बिग बी के लिए कभी गाना नहीं गाया.
आज तक रिलीज नहीं हुआ आखिरी गाना
किशोर कुमार ने अपने पूरे करियर में करीब 16 हजार गाने गाए, लेकिन उनकी जिंदगी का आखिरी गाना आज तक रिलीज नहीं हो पाया. हालांकि, साल 2012 के दौरान ओशियन सिनेफैन ऑक्शन में किशोर कुमार का आखिरी गाना नीलाम किया गया था. उस वक्त यह गाना 15 लाख रुपये से ज्यादा में बिका था. इसके बाद भी वह गाना रिलीज नहीं किया गया.