Kishore Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के बेहतरीन गायक और एक्टर किशोर कुमार की 4 अगस्त को 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है. किशोर कुमार एक बेहतरीन गायक तो थे ही वहीं जब उन्होंने बड़े पर्दे पर अदाकारी दिखाई तो वे इससे भी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे.


किशोर कुमार का जन्म मध्यप्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को हुआ था. किशोर कुमार की गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में होती हैं. अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा किशोर दा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि चार-चार शादियां की थी.


रूमा गुहा ठाकुरता से की थी पहली शादी






किशोर कुमार ने रूमा गुहा ठाकुरता से पहली शादी साल 1950 में की थी. तब किशोर दा की उम्र 21 साल थी. हालांकि किशोर और रूमा का रिश्ता आठ साल ही चल पाया था. साल 1958 में दोनों अलग हो गए थे.


दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला से रचाया दूसरा ब्याह


रूमा गुहा ठाकुरता से अलग होने के बाद किशोर कुमार ने हिंदी सिनेमा की दिग्गज और बेहतरीन अदाकारा मधुबाला से दूसरी शादी की थी. दोनों ने साल 1960 में ब्याह रचाया था. हालांकि मधुबाला का साल 1969 में निधन हो गया था. 


योगिता बाली से हुई थी तीसरी शादी


योगिता बाली गुजरे दौर की एक्ट्रेस रही हैं. गौरतलब है कि योगिता बाली आज दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी हैं. मिथुन से पहले उनकी शादी किशोर कुमार से हुई थी. दोनों ने साल 1976 में सात फेरे लिए थे. हालांकि दो साल में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. साल 1978 में किशोर दा योगिता बाली से अलग हो गए थे.


एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से की थी चौथी शादी



बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने दो शादी की थी. उनकी पहली शादी सिद्धार्थ बंडोडकर से हुई थी. जब एक्ट्रेस सिर्फ 25 साल की थी. हालांकि शादी के 11वें दिन ही सिद्धार्थ को अपनी बंदूक साफ करते हुए गोली लग गई थी. जबकि 11 माह बाद उनकी मौत हो गई थी. 


किशोर दा से शादी के समय 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं लीना


किशोर दा की लीना से चौथी शादी थी. जबकि लीना की किशोर कुमार से दूसरी शादी थी. लीना और किशोर दा ने परिवार की मौजूदगी में 1980 में शादी की थी. हालांकि दोनों एक साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे. बता दें कि शादी के समय लीना 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं. किशोर दा और लीना का रिश्ता सात साल रक चला था. किशोर कुमार ने साल 1987 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.


यह भी पढ़ें: जब धरा का धरा रह गया था अजय देवगन का स्टारडम, उनकी ये 7 फिल्में तरस गई थीं ऑडियंस के लिए, नहीं आया था कुछ भी काम