किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है. उनका निधन 13 अक्टूबर 1987 को 58 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. इस दिन उनके बड़े भाई किशोर कुमार का 76वां जन्मदिन था. अशोक कुमार ही उन्हें फिल्मों में लेकर आए थे. किशोर कुमार ने अपनी गायकी के साथ-साथ अपनी एक्टिंग के साथ लोगों को काफी प्रभावित किया. आज भी उनके गानों को बड़े चाव से सुना जाता है. किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर पर उनकी लाइफ से जुड़ा एक बेहद जरूरी और अनसुना किस्सा बता रहे हैं.


एक्टिंग के दौरान किशोर कुमार की मुलाकात लेजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला से हुई. दोनों की मुलाकात साल 1956 में 'ढाक के महल' की शूटिंग के दौरान हुई. मधुबाला उस दौरान 27 साल की थी. इस दौरान मधुबाला को दिल की बीमारी का पता चला था. फिर भी किशोर कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. साल 1960 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि किशोर कुमार की ये दूसरी शादी थी. किशोर कुमार के पैरेंट्स नहीं चाहते थे किए किशोर अपनी मर्जी और दूसरे धर्म की लड़की से शादी करें.


मधुबाला के लिए खरीदा फ्लैट


लेकिन दोनों ने अपने पैरेंट्स के खिलाफ जाकर हिंदू रीतियों के हिसाब से शादी की. फिर भी किशोर के पैरेंट्स ने मधुबाला को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. हनीमून के बाद किशोर ने मधुबाला के लिए बांद्रा के क्वार्टर डेर में एक फ्लैट खरीदा. शादी के बाद मधुबाला की बीमारी और भी बढ़ने लगी. किशोर ने मधुबाला के लिए एक इस फ्लैट में एक नर्स और ड्राइवर रखा. मधुबाला की बीमारी जैसे-जैसे बढ़ रही थी किशोर ने उनसे मिलना बंद कर दिया था. एक वक्त ऐसा आया जब किशोर महीने में दो बार मधुबाला से मिलने जाते.



आर्थिक तंगी का किया सामना


मधुबाला के इलाज के दौरान किशोर कुमार को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. किशोर कुमार के पास पैसे नहीं थे. उनके घर का फोन कनेक्शन भी काट दिया गया था. लेकिन किशोर कुमार ने कभी उन्हें अपनी तंगी हालत का अहसास नहीं होने दिया. इसके बाद किशोर दो या तीन महीने में एक बार मधुबाला से मिलने जाते थे. लोगों किशोर दा के मधुबाला के लिए इस व्यवहार पर सवाल उठाए.



किशोर दा के मिलने पर रोती थीं मधुबाला


इस पर किशोर कुमार का कहना था कि वह जब भी मधुबाला से मिलने जाते थे, वह रोने लगती थीं जोकि उनके दिल और स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं था. इसलिए वह महीने में दो ही बार मिलते, जिससे की वह कम रोएं. शादी के 9 साल बाद मधुबाला का भी निधन हो गया. वह महज 36 साल की थीं.



ये भी पढ़ें-


पालतू डॉग की मौत से सदमे में सुमोना चक्रवर्ती, तस्वीर संग शेयर किया इमोनशल नोट, सेलेब्स ने जताया दुख


SSR Case: सुशांत की बहनों की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज, रिया चक्रवर्ती ने दर्ज ने करवाई थी दोनों के खिलाफ FIR