Kishore Kumar Sixth Sense Of His Death: किशोर कुमार बॉलीवुड के हरफनमौला सितारे थे. वे शानदार एक्टर तो थे ही वहीं न्होंने अपनी आवाज में कई हिट गाने भी गाए जो आज भी लोगों के फेवरेट हैं. उन्होंने प्रोडक्शन, म्यूजिक और डायरेक्शन में भी अपना टैलेंट दिखाया था. 13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार का 58 साल की उम्र में अपने घर पर निधन हो गया था. उनकी मौत संगीत और फिल्म जगत के लिए एक एक बड़ा झटका थी. लेकिन क्या आप जानते हैं किशोर कुमार ने अपनी मौत की भविष्वाणी पहले ही कर दी थी. इस बात का खुलासा उनके बेटे अमित कुमार ने किया था.


किशोर कुमार को हो गया था अपनी मौत का आभास
दरअसल किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उनके पिता को अपनी मौत का पहले ही आभास हो गया था. अमित कुमार ने बताया, "उस दिन, उन्होंने सुमीत (अमित के सौतेले भाई) को स्वीमिंग के लिए जाने से मना कर दिया था और वह बहुत परेशान थे कि कनाडा से मेरी फ्लाइट टाइम पर लैंड करेगी. वह दिल के दौरे के लक्षणों से पीड़ित थे, लेकिन उन्होंने मजाक में कहा कि अगर हमने डॉक्टर को बुलाया, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ जाएगा. उसी पल उन्हें अटैक आया और वे गिर गए. इससे पहले वह अपनी पत्नी लीना के साथ हंस रहे थे और बात कर रहे थे. लीना को पहले लगा कि वह कोई मज़ाक कर रहे हैं. लेकिन असर में कुछ और ही था. "



किशोर कुमार को अपनी मौत का हो गया था पहले ही आभास, पत्नी लीना से मजाक में कही बात अगले ही पल हो गई थी सच


किशोर कुमार ने की थी चार शादियां
बता दें कि किशोर कुमार ने चार बार शादी की थी. किशोर की पहली शादी 1950 में रूमा गुहा ठाकुराता से हुई थी हुई, लेकिन उनकी शादी 8 साल बाद टूट गई थी. क्योंकि वह चाहते थे कि वह एक हाउसवाइफ बनकर रहे जबकि वह एक करियर चाहती थीं. दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद मधुबाला ने फिल्म चलती का नाम गाड़ी के दौरान उन्हें प्रपोज किया. 1960 में उन्होंने मधुबाला से शादी की थी लेकिन मधुबाला की मौत के बाद किशोर गहरे अवसाद में आ गए थे. फिर योगिता बाली ने उन्हें दुख से बाहर आने में मदद की और फिर उन्होंने योगिता बाली से शादी कर ली थी लेकिन 2 साल बाद इनका रिश्ता भी टूट गया था.




किशोर कुमार ने चौथी शादी 20 साल छोटी लीना चंदावरकर से की थी
इसी इंटरव्यू में अमित कुमार ने कहा था, ''लीना चंदावरकर के साथ बाबा को आखिरकार खुशी मिल गई. जब वह अपने पति को खो चुकी थीं और दो लंबित फिल्मों को पूरा करने के लिए मुंबई आई थीं, तब बाबा ने उन्हें अपनी फिल्म 'ममता की छाँव में' में एक रोल ऑफर किया था. उन्होंने फिल्म स्वीकार कर ली और अपने डिप्रेशन से बाहर आ गईं. उन्होंने उनके प्रपोज को पहले रिजेक्ट कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने बाबा के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था." बता दें कि किशोर कुमार और लीना चंद्रवाकर ने 1980 में शादी की थी. लीना किशोर से 20 साल छोटी थीं.


ये भी पढ़ें:-'छावा' के तूफान के बीच ये फिल्म गुपचुप बनी साल 2025 की तेलुगु की पहली ब्लॉकबस्टर, कमा लिए 300 करोड़, अब OTT पर भी कर रही ट्रेंड