पिता किशोर कुमार की चार शादी और मां से तलाक पर बेटे अमित कुमार का आया बयान, जानें क्या कहा है?
Kishore Kumar Son Amit Kumar Interview: अमित कुमार, किशोर कुमार की पहली पत्नी से बेटे हैं. उन्होंने अपने पिता की निजी जिंदगी से जुड़ीं कई बातें शेयर की हैं.
Kishore Kumar Son Amit Kumar Interview: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता व गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे. किशोर कुमार ने एक-दो नहीं बल्कि चार शादियां की थीं. उन्होंने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से शादी रचाई थी. किशोर कुमार के सिंगर बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) ने उनकी चार शादियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वह किशोर की पत्नी रूमा गुहा के बेटे हैं.
पारिवारिक इंसान थे पिता, गलत समझ लिया गया उन्हें
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अमित से जब उनके पिता किशोर कुमार की चार शादियों पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कभी नहीं पूछा. यह उनकी निजी जिंदगी थी. वह हमेशा एक परिवार चाहते थे. वह एक पारिवारिक इंसान थे. बस उन्हें गलत समझ लिया गया.’
पहले तलाक के बाद किशोर कुमार ने किया था ये कांड
अमित कुमार की मां रूमा बंगाली गायिका व अभिनेत्री थीं. किशोर कुमार के साथ उनकी शादी 1950-1958 वर्ष तक चली. रूमा से तलाक के दौरान उन्हें मधुबाला से प्यार हो गया था. किशोर कुमार की पत्नी लीना चंदावरकर से उनके एक और बेटे सुमित कुमार हैं. इंटरव्यू के दौरान अमित से जब पूछा गया कि किशोर कुमार अपने अतीत से कैसे पीछा छुड़ा पाए तो उन्होंने बताया, ‘जिस दिन मेरे माता-पिता का तलाक हुआ, उसी दिन बंगले में उन्होंने अपनी Morris Minor कार जला दी थी. उन्होंने इसे बतौर हीरो पहली फिल्म ‘आंदोलन’ करने के बाद मेरी मां के साथ खरीदी थी. ऐसे थे किशोर कुमार.’
रूमा गुहा को हाउस वाइफ बनाना चाहते थे किशोर
अमित की मां रूमा जानेमाने फिल्मकार सत्यजीत रे की भतीजी थीं. 1950 में किशोर कुमार और रूमा ने शादी की थी. दो साल बाद अमित हुए. ऐसा कहा जाता है कि किशोर चाहते थे कि रूमा अपना करियर छोड़ कर हाउस वाइफ बन जाएं. ऐसा माना जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अभिमान’ जिसमें अमिताभ और जया बच्चन थे, किशोर और रूमा की कहानी है. रूमा ने दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा, अफसर और मशाल जैसी फिल्मों में काम किया था. किशोर कुमार से अलग होने के बाद रूमा ने फिर से शादी की थी. उनके दो बच्चे हुए थे. 2014 में 84 साल की उम्र में कोलकाता में उनका निधन हो गया. अमित ने यह भी बताया कि उनकी सौतेली मां लीना चंदावरकर, किशोर कुमार के लिए गाने लिखती हैं. वह एक उम्दा लेखिका हैं. उनमें फिर से अभिनय करने की चाहत नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के साथ इस एक्टर ने भी दिया था ऑडिशन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा