Kishwer Merchant Baby Name: किश्वर मर्चेंट और Suyash Rai ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, Video शेयर कर फैंस को दी जानकारी
Kishwer Merchant Baby Name: टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और उनके पति सुयश राय ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है.
![Kishwer Merchant Baby Name: किश्वर मर्चेंट और Suyash Rai ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, Video शेयर कर फैंस को दी जानकारी Kishwer Merchant and Suyash Rai revealed the name of their son watch video Kishwer Merchant Baby Name: किश्वर मर्चेंट और Suyash Rai ने अपने बेटे के नाम का किया खुलासा, Video शेयर कर फैंस को दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/37cdc4b7ce0f6522b2665656b3b5bc1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kishwer Merchant Baby Name: टीवी की फेमस एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) और उनके पति सुयश राय (Suyash Rai) ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 27 अगस्त को उनके बेटे का जन्म हुआ है. किश्वर और सुयश जन्माष्टमी के दिन अपने बच्चे को घर लेकर आए. कपल ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने बच्चे का नाम का खुलासा किया है. इस वीडियो में कपल का पूरा परिवार नजर आ रहा है.
किश्वर-सुयश ने अपने बेटे का नाम 'निर्वैर' (Nirvair) रखा है. 'निर्वैर' का अर्थ है जिसका कोई दुश्मन नहीं है. वीडियो शेयर करते हुए सुयश ने लिखा, "हैलो वर्ल्ड. मिलिए निर्वैर राय से. मैं बार-बार कह रहा हूं कि यह सबसे खूबसूरत अहसास है जिसे हमने अनुभव किया है. मैं इसे और भी खास बनाने और आशीर्वाद के लिए आपको लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं."
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वहीं किश्वर ने लिखा, "निर्भाऊ मां का निर्वैर बेटा (निडर मां का बेटा, निर्वैर) हेलो वर्ल्ड. मिलिए निर्वैर राय से." वीडियो में किश्वर और सुयश बच्चे को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उनका पूरा परिवार भी वीडियो में नजर आ रहा है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
साल 2016 में हुई थी किश्वर- सुयश की शादी
आपको बता दे कि किश्वर और सुयश ने 2016 में शादी की थी. दोनों एक्टर हैं और इनकी पहली मुलाकात भी शूटिंग सेट पर ही हुई थी. दोनों की उम्रमें 8 साल का फासला है. लेकिन रिश्ते के बीच कभी भी ये फासला नहीं आया और दोनों शादीशुदा जिंदगी के साढ़े 4 साल पूरे कर चुके हैं. जून महीने में ही किश्वर मर्चेंट की गोदभराई की रस्म हुई थी जिसमें इंडस्ट्री के खास दोस्तों को भी किश्वर और सुयश ने इन्वाइट किया था. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई थी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
ये भी पढ़ें :-
Social Media Star with Janice: शो में बेपरवाह होकर हंसती नजर आईं Shilpa Shetty, जानिए क्या हुआ ऐसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)