‘हेरा फेरी 3’ के लिए ट्रोल हो रहे हैं फरहाद सामजी, डायरेक्टर अब बोले- 'किसी को कोई दिक्कत है तो...'
Frhad Samji: 'किसी का भाई किसी की जान' डायरेक्टर फरहाद सामजी के ‘हेरा फेरी 3’ डायरेक्ट करने की भी खबरें हैं. वहीं इसके लिए ट्रोल हो रहे फरहाल ने अब अपना रिएक्शन दिया है.
Frhad Samji Reaction On Hera Pheri 3 Trolling: फरहाद सामजी इन दिनो सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' को प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. वहीं एक इवेंट के दौरान उनसे 'हेरा फेरी 3' को डायरेक्ट करने को लेकर सवाल किया गया था. दरअसल मीडिया में फरहाद के 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड नेक्सट इंस्टॉलमेंट को डायरेक्ट करने की खबरे हैं. जहां फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं इस बात से काफी निराश हैं कि इसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए फरहाद सामजी को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. जिसके बाद फरहाद ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
ट्रोलिंग पर फरहाद ने किया रिएक्ट
वहीं फिल्ममेकर ने ‘हेरा-फेरी 3’ को डायरेक्टर करने के लिए ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा पोर्टल को बताया कि अभी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है. इसलिए उन्हें नहीं पता कि सोशल मीडिया पर उन्हें नकारने वाले लोग कौन हैं. उनके मुताबिक हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है और अगर किसी को कोई दिक्कत है तो हम उसे बेहतर फिल्में बनाकर और बेहतर पंच लिखकर दूर करने की कोशिश करेंगे.
हर तरह की ऑडियंस के लिए फिल्में बनाना चाहते हैं फरहाद
डायरेक्टर ने आगे कहा कि उनका इरादा हर तरह के दर्शकों के लिए फिल्में बनाना है और उन्हें एक ऐसी फिल्म प्रोवाइड करना है जिसमें रोमांस, मसाला, एक्शन, कॉमेडी आदि का कॉम्बिनेशन हो. उनके अनुसार, भगवान उनके राइटिंग डेज से उनके लिए बहुत दयालु रहे हैं और ये जारी है क्योंकि वह अब डायरेक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' जैसी उनकी पिछली प्रोजेक्ट काफी सफल रहे थे.
‘हेरा फेरी 4’ के नाम से आएगी फिल्म
इन सबके बीच खबरें हैं कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट को ‘हेरा फेरी 4’ के नाम से बनाया जा रहा है. इसकी कहानी को कथित तौर पर दिवंगत लेखक नीरज वोरा द्वारा लिखी गया था जो हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता थे. इसके प्लॉट को करंट सिचुएशन को रिफ्लेक्ट करने के लिए अपडेट किया गया है.