KKBKKJ 100 Crores Collection:  सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’  ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. भाईजान की इस फिल्म ने फाइनली 14 दिनों के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर खास शुरुआत नहीं की थी हालांकि ईद की छुट्टियों की वजह से दूसरे और तीसरे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई ने रफ्तार पकड़ी और अच्छा कलेक्शन भी किया, लेकिन इसके बाद से फिल्म का कारोबार घटता चला गया.


वहीं अब 2 हफ्ते के बाद केवल 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ फिल्म लगभग 105 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन पर सिमटती दिख रही है.  सलमान का पिछली कई ईद रिलीज के मुकाबले ‘किसी का भाई किसी की जान’ के थिएक्ट्रिकल बॉक्स ऑफिस नंबर बेहद कम हैं.


KKBKKJ साल की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी नेट ग्रॉसर फिल्म
‘किसी का भाई किसी की जान’ का ग्लोबली ग्रास कलेक्शन 175 करोड़ रुपये की रेंज में एंज होता दिख रहा है. इसी के साथ ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस और वर्ल्ड वाइड भी ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब तक 2023 की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म ग्रॉसर होगी. पठान का कलेक्शन जहां लगभग 1050 करोड़ रुपये था तो वहीं तू झूठी मैं मक्कार 200 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है. यहां जानते हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘किसी का भाई किसी की जान’ का डेज वाइज कलेक्शन कितना रहा?


किसी का भाई किसी की जान’ का डेज वाइज कलेक्शन



  • पहला वीक - 85.50 करोड़ रुपये

  • 8वां दिन - 2.25 करोड़ रुपये

  • 9वां दिन - 3 करोड़ रुपये

  • 10वां दिन - 4 करोड़ रु

  • 11वां दिन - 2.50 करोड़ रु

  • 12वां दिन - 1.25 करोड़ रु

  • 13वां दिन - 1.05 करोड़ रु

  • 14वां दिन - 90 लाख रु

  • कुल कलेक्शन- 100.45 करोड़ रुपए


KKBKKJ को फरहाद सामजी ने किया है डायरेक्ट
'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद शामजी ने डायरेक्ट किया है. इस एक्शन-कॉमेडी और रोमांस से भरी फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में  वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल सहित कई कलाकार ने भी अहम रोल निभाया है.


ये भी पढ़ें: PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन