KKBKKJ ही नहीं इस फिल्म को भी मिले थे खराब रिव्यू, मगर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के स्टारडम ने मचाया धमाल
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बेशक सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. लेकिन कमाई में सलमान खान की इस फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान की पॉपुलर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर फिल्म क्रिटिक्स की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'किसी का भाई किसी की जान' जमकर धूम मचा रही है. इससे पहले सलमान खान की एक और फिल्म का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा. हालांकि कलेक्शन के मामले में सलमान की उस फिल्म ने भी सबको हैरान किया था. आइए जानते हैं कि आखिर सलमान खान की वो कौन-सी फिल्म थी.
सलमान की इस फिल्म को भी मिले खराब रिव्यू
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से पहले सलमान खान की जिस फिल्म को खराब रिव्यू मिले थे, उसका नाम 'रेस 3' है. जी हां साल 2018 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. जिसके चलते सलमान की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा. आईएमडीबी रेटिंग्स के मामले में भी 'रेस 3' काफी पीछे रही. 'रेस 3' की कुल आईडीबी रेटिंग्स 1.9 है.
लेकिन इसके बावजूद सलमान खान की 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. जिसका मुख्य कारण सलमान खान का स्टारडम रहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले दिन 'रेस 3' ने 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म की कुल कमाई 166 करोड़ रही थी.
View this post on Instagram
'किसी का भाई किसी की जान' ने भी दिखाया कमाल
'रेस 3' (Race 3) की तरह 'किसी का भाई किसी की जान' को भी क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के 4 दिन में अब तक 'किसी का भाई किसी की जान' ने 78.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- KKBKKJ Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई 'किसी का भाई किसी की जान', चौथे दिन सलमान की फिल्म ने इतने करोड़ जुटाए