KKBKKJ: किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का सलमान के फैंस कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म की रिलीज के बाद इसे खासी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में सलमान की तारीफें तो हो ही रही हैं इसके अलावा एक और एक्ट्रेस है, जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोर रही हैं. बिग बॉस फेम शहनाज गिल को फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए ट्विटर पर खासा पसंद किया जा रहा है. फैंस सलमान के अलावा शहनाज के लिए भी अच्छी खासी पोस्ट कर रहे हैं.


शहनाज को मिल रहा फैंस का प्यार
फिल्म देखने वाले दर्शक शहनाज के परफॉरमेंस को ट्विटर पर खासा अप्रिशिएट कर रहे हैं. कोई उनकी अच्छी एक्टिंग से सरप्राइज हो रहा है तो कोई इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफें करता नहीं थक रहा. तो चलिए नजर डालते हैं शहनाज के लिए किए जाने वाले कमेंट्स पर








 






 






 






कैसी है फिल्म की कहानी
'किसी का भाई किसी की जान' एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. कहानी चार भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है... सलमान खान सबसे बड़े होने के नाते फैमिली के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हैं वे किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधना नहीं चाहते. जबकि उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई शादी कर ले. इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. फिल्म के गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान ने भी एक रोमांटिक सॉन्ग गाया है जो काफी पसंद किया जा रहा है.


4 साल बाद ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और अन्य कलाकार भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सलमान खान की साढ़े 3 साल बाद ( बतौर लीड हीरो) सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हो रही है. इसके साथ ही दिलचस्प बात ये है कि 4 साल बाद ईद के मौके पर सलमान की फिल्म रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें: 'तूने खराब काम किया...तेरी दूसरी टांग भी तोड़ दूंगा', महाभारत के शकुनि मामा को मिली थी ऐसी धमकी