The Net Worth Of Pooja Hegde: 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Kisi Jaan)' में पूजा हेगड़े अपने हुस्न का जलवा दिखाने लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के तमाम फैंस उनकी और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. सलमान के साथ अपना भौकाल दिखाने को तैयार पूजा हेगड़े का नाम बॉलीवुड (Bollywood) की काफी अमीर अदाकाराओं (Rich Actresses) में लिया जाता है. आइए जानते हैं कि सलमान खान की ये हिरोइन कितने करोड़ की मालिकन हैं?


पूजा हेगड़े की सोर्स ऑफ इनकम


पूजा हेगड़े की कमाई का मेन जरिया उनकी मूवीज हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से मोटी इनकम अर्न करती हैं. वो एक फिल्म के लिए करोड़ो में फीस वसूलती हैं.


इन ब्रांड्स को करती है प्रमोट


फिल्मों के साथ सलमान खान की ये हिरोइन कई ब्रांड्स को भी प्रमोट करती हैं. पूजा हेगड़े प्रेसटीज, मिन्त्रा, बाटा, पेप्सी, लोरियल पैलेस, ओप्पो और क्लोजअप जैसे कुछ बड़े ब्रांड्स का एडवर्टाइज्मेंट कर मोटी फीस चार्ज करती हैं. सेलेब्रिटी वर्थ (celebritys worth) की रिपोर्ट के मुताबिक पूजा हेगड़े की टोटल नेटवर्थ पचपन (55) करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.


शानदार घर की मालकिन


करोड़ों की दौलत के साथ पूजा हेगड़े के पास मुम्बई के बांद्रा में खुद का बहुत ही शानदार थ्री बीएचके फ्लैट भी है. एक्ट्रेस के इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर चीज को शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फ्लैट की कीमत छह (6) करोड़ रुपए बताई जाती है.


महंगी कारों की हैं बेहद शौकीन


शानदार घर के अलावा पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) कई लग्जरी कारों की भी मालिक हैं. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में 1.50 करोड़ की मर्सिडीज बेंज-एस-क्लास (Mercedes-Benz S-Class), 75 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3) जैसी बेहतरीन कारें मौजूद हैं.


'शाकुंतलम' फेम सामंथा रुथ प्रभु हैं करोड़ो की मालकिन, आलीशान घर के साथ महंगी कारों की हैं लवर