KK Death Update : केके की मौत के बाद कॉलेज प्रशासन को बड़ा झटका, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला
Nazrul Mancha Auditorium : दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच, जहां केके आखिरी बार कॉन्सर्ट कर रहे थे...पर अब कॉलेज फेस्ट के आयोजन पर रोक लग सकती है.
KK Death : दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच, जहां केके आखिरी बार कॉन्सर्ट कर रहे थे...पर अब कॉलेज फेस्ट के आयोजन पर रोक लग सकती है. कोलकाता स्थित गुरुदास कॉलेज द्वारा मंगलवार शाम आयोजित फेस्ट (उत्सव) में खराब भीड़ प्रबंधन के बाद इस संबंध में अब यह विचार किया जा रहा है. ये वही मंच है, जहां प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी.
केके की मौत के बाद कॉन्सर्ट के दौरान की हुई खराब व्यवस्थाओं को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में नियंत्रण प्राधिकरण कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Kolkata Metropolitan Development Authority/KMDA) महानिदेशक सुप्रियो मैती के नेतृत्व में केएमडीए की एक टीम ने बुधवार दोपहर नजरूल मंच यानी आयोजन स्थल के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया. अब टीम ने वहां कॉलेज फेस्ट पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है.
जानकारी के मुताबिक नजरूल मंच की क्षमता 2,700 से 3,000 तक सीमित है, मगर कॉन्सर्ट की शाम 6,000 लोगोंं की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई, जिसमें कई लोग या तो सीढ़ियों पर बैठे या जहां-तहां खड़े होकर शो देख रहे थे. केएमडीए टीम का मानना है कि भीड़भाड़ वाले स्थान की वजह से एयर कंडीशनिंग मशीनों का प्रभाव कम हो गया, जिससे घुटन हो गई. कोलकाता के मेयर और राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम के मुताबिक, केके की लोकप्रियता के कारण संगीत कार्यक्रम देखने के लिए युवा बड़ी संख्या में आए.
हाकिम, जो मेयर होने के नाते केएमडीए के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, 'केएमडीए के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि कॉलेज फेस्ट के लिए अब ये जगह नहीं दी जानी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा है कि प्रत्येक कॉलेज शो के बाद कार्यक्रम स्थल की कई कुर्सियां क्षतिग्रस्त पाई जाती हैं, क्योंकि भीड़ उन पर खड़े होकर डांस करती है. हालांकि, हमें अभी इस मामले पर अंतिम निर्णय लेना है. हाकिम ने नजरूल मंच में एयर कंडीशनिंग मशीनों के खराब होने से इनकार किया है. अगर क्षमता से दोगुनी से ज्यादा भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाती है, तो मशीनों का क्या दोष है.'