केके सिंह ने FIR में लगाया आरोप- मेरे बेटे सुशांत को डर था कि रिया उसे दिशा सालियान सुसाइड केस में न फंसा दे
सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पटना: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में अब एक नया मोड़ आया है. सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में दावा किया गया है कि सुशांत को डर था कि कहीं रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड केस में न फंसा दें.
केके सिंह ने रिया पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने, उन्हें डराने-धमकाने और आर्थिक इस्तेमाल के लिए बंधक बनाने जैसे आरोप शामिल हैं.
एफआईआर के मुताबिक, 8 जून को दिशा सालियान ने सुसाइड किया. इसके बाद जब मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें सुशांत की मैनेजर बताया गया तो सुशांत को घबराहट होने लगी थी. उन्होंने रिया को फोन लगाया, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था. इसके बाद सुशांत अंदर ही अंदर डरने लगे थे कि कहीं रिया उन्हें दिशा के सुसाइड के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें. कहीं उन्हें फंसा न दें.
केके सिंह ने एफआईआर में लिखा है- "मेरी बेटी (जो मुंबई में ही रहती है) सुशांत के पास गई और वहां उसके पास 3-4 दिनों तक रही. उसे काफी समझाया और हौसला दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. क्योंकि मेरी बेटी के बच्चे छोटे हैं, इस कारण वह 3-4 दिनों बाद उसको समझा-बुझाकर वह चली गई. लेकिन इसके 2 दिन बाद (14 जून 2020 को) मेरे बेटे सुशांत ने आत्महत्या कर ली."
सिंह ने आगे लिखा है, "रिया, उसके परिजन और उसके सहयोगी कर्मचारियों ने षड़यंत्र के तहत मिलकर मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी, बेईमानी की है और उसे काफी समय तक बंधक बनाकर दबाव से अपने आर्थिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है." इसके आगे सिंह ने 7 प्वॉइंट्स में बताया है कि रिया और अन्य के खिलाफ क्यों जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत का था 'दिल बेचारा', जानिए रिया चक्रवर्ती पर आज FIR दर्ज़ करने की नौबत क्यों आई?