सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला लगातार उलझता जा रहा है. अब इस मामले में पर सुशांत के पिता केके सिंह के वकील ने इसे मर्डर बताया है. केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सीधेतौर पर सुशांत सिंह की मौत को हत्या बताया है. उनका कहना है कि किसी ने भी सुशांत सिंह राजपूत को फांसी के फंदे पर लटके हुए नहीं देखा, ऐसे में ये कैसे माना जाए कि उन्होंने खुदकुशी की थी.


हालांकि इस मामले में विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती के अलावा अब उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ पिठानी एफआईआर दर्ज होने से पहले लगातार परिवार की मदद कर रहा था. इतना ही नहीं वो लगातार परिवार को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भड़का रहा था, लेकिन मामला दर्ज होने के बाद उसने अचानक से रंग बदल दिए.


केके सिंह के वकील ने उठाए ये सवाल?




  • क्राइम सीन के साथ छेड़कानी की गई, किसी ने भी सुशांत  सिंह राजपूत को फांसी के फंदे पर लटका हुआ क्यों नहीं देखा?

  • सिद्धार्थ पिठानी ने कहा कि उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया था, फिर चाबी बनाने वाले के सामने गेट क्यों नहीं खोला गया?

  • सिद्धार्थ पिठानी ने गेट खोलने से पहले चाबी बनाने वाले को बाहर क्यों भेजा?

  • सुशांत सिंह की बहन केवल 10 मिनट दूर ही रहती थीं, फिर उनके आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया?

  • सुशांत के गले पर कपड़े का नहीं बल्कि किसी बेल्ट जैसा निशान मिला?


वकील ने ये भी आरोप लगाया कि मामला दर्ज होने के बाद अचानक सिद्धार्थ परिवार के विरुद्ध खड़ा हो गया. मामला दर्ज होने के बाद सिद्धार्थ पिठानी ने परिवार के खिलाफ मुंबई पुलिस को मेल किया जिसमें उन्होंने कहा कि परिवार उन पर रिया के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं रिया ने सिद्धार्थ के इस मेल को सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में इस्तेमाल किया.


ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व सहायक का आरोप, 'नहीं कर सकते खुदकुशी, हुई है हत्या'


ED भी कर रही सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ


सिद्धार्थ पिठानी अब ईडी के निशाने पर भी आ गए हैं. सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.


ईडी के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि पिठानी से सुशांत के वित्तीय विवरण से संबंधित सवाल पूछे गए और यह भी पूछा गया कि क्या उसने दिवंगत अभिनेता के पैसों का इस्तेमाल किसी तरह से किया है या उनसे उधार लिए हैं. सुशांत द्वारा अपनी कंपनियों में लगाए गए पैसों के बारे में भी उनसे पूछा गया है जिसमें सुशांत, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती तीनों शामिल थे.


ये भी पढ़ें: ED के सामने रिया चक्रवर्ती ने किए कई खुलासे, बताया- यूरोप ट्रिप के बाद बिगड़ी थी तबीयत


ईडी के अधिकारियों ने पिठानी से दिवंगत अभिनेता का रिया और उनके परिवार संग रिश्ते के बारे में पूछा. उनसे इन्नसेई वेंचर्स के बारे में भी सवाल पूछे गए जिसे सुशांत ने साल 2018 में वरुण माथुर के साथ मिलकर लॉन्च किया था. ईडी ने जानना चाहा कि सुशांत ने कंपनी में किस तरह के निवेश किए.


ईडी पिठानी से इस पर भी सवाल पूछ सकती है कि क्या रिया अपने खर्चे के लिए सुशांत के क्रेडिट कॉर्डस या अन्य वित्तीय लेनदेन का इस्तेमाल करती थीं और क्या वह उनके अन्य स्टाफ या बॉडीगॉर्डस से भी काम लेती थीं. ईडी अब तक इस मामले की अपनी जांच में छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मंगलवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी पूछताछ की जाएगी.