KKR vs RR IPL 2024: KKR की हार पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर की आंखों से छलके आंसू, तस्वीरें वायरल
KKR vs RR IPL 2024: शाहरुख खान की टीम केकेआर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स से हार गई, वहीं अपनी टीम की हार पर सुपरस्टार भी काफी इमोशनल नजर आए
![KKR vs RR IPL 2024: KKR की हार पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर की आंखों से छलके आंसू, तस्वीरें वायरल KKR vs RR IPL 2024 Shahrukh Khan became emotional after Kolkata Knight riders defeat to Rajasthan Royals Pics Viral KKR vs RR IPL 2024: KKR की हार पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर की आंखों से छलके आंसू, तस्वीरें वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/4f2fdaf5d105cf6207e0b52a7c58b2cc1713327164634209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRK Emotional On KKR Loss Match: आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया थी. वहीं मंगलवार हुआ ये बड़ा मैच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके फैंस के लिए एक इमोशनल रोलरकोस्टर रहा. वहीं मैदान पर अपनी टीम को हारते देख किंग खान भी मायूस नजर आए और उनकी आंखें भी नम दिखीं. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अपनी टीम KKR की हार पर इमोशनल हुए शाहरुख खान
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के दौरान शाहरुख खान अपने शूरवीरों के सपोर्ट में खड़े होकर चीयरलीडर की भूमिका निभाते हुए दिखे. हालांकि जब केकेआर के क्रिकेटर मैदान पर जीत के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे थे तो सभी की निगाहें स्टैंड की ओर टिक गईं, जहां शाहरुख अपनी टीम के लिए हूटिंग और चीयरिंग से लेकर आइकॉनिक 'डॉन' मूवी साउंडट्रैक की धुनों पर थिरकते हुए दिख रहे थे.
शाहरुख खान ने मैच की शुरुआत खुशी के साथ की, वहीं लास्ट में अपनी टीम को हारते हुए देखकर वे निराश नजर आए और उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए. दर्शक दीर्घा में सुपरस्टार को इमोशनल देखकर फैंस भी भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर एक्टर की ये तस्वीरें फैंस को भी दुख पहुंचा रही हैं.
That's the spirit! Shah Rukh Khan's presence at Eden Gardens always seems to bring an extra spark to the atmosphere. His enthusiasm is infectious, making every game even more electrifying for both the players and fans! 💜🔥 @iamsrk#ShahRukhKhan #SRK#KKR #IPL2024 #KKRvsRR pic.twitter.com/qTFDfVz4Dw
— SHAH RUKH KHAN FANS ASSOCIATION (@Srk_bangalore) April 16, 2024
Our happiness 💜pic.twitter.com/9ynpNiINwW
— sid (@sidbelma) April 16, 2024
@iamsrk success does not last,failure does not kill ,what matters is the courage to continue ,i dont like to see you like that sir #ShahRukhKhan @KKRUniverse @KKRiders pic.twitter.com/1Bimjs4Q4C
— #SRK FOR EVER ❤🇩🇿 (@crayzeofshah24y) April 16, 2024
शाहरुख खान ने विजेता टीम को दी बधाई
हालांकि, सच्ची स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए शाहरुख खान बाद में विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को बधाई देने के लिए मैदान पर पहुंचे और अपनी टीम के खिलाड़ियों को खुश करने की पूरी कोशिश की. अपने ट्रेडमार्क चार्म के साथ, उन्होंने अपने मजाक से माहौल को हल्का कर दिया और निराशा के बीच अपनी टीम का उत्साह बढ़ाया.
Shah Rukh Khan is very sad because his team lost today but he is encouraging every player. Owner should be like #ShahRukhKhan#KKRvsRRpic.twitter.com/s4ryjcLQYE
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas04) April 16, 2024
IPL के पूरे सीजन शाहरुख ने अपनी टीम को किया सपोर्ट
बता दें कि शाहरुख खान ने पूरे सीज़न में अपनी टीम का खूब सपोर्ट किया. सुपरस्टार इस दौरान अपने अपने बच्चों, अबराम खान और सुहाना खान के साथ कईं बार स्टेडियम में नजर आए. हालांकि एक्टर का बेटा आर्यन खान मैचों में शामिल नहीं हो सका क्योंकि वे फिलहाल अपने निर्देशन की पहली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें:-Galaxy Apartment के अलावा भी Salman Khan के पास हैं और कितने घर? जानें एक्टर की नेटवर्थ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)