KL Rahul-Athiya Shetty की शादी के बाद फंसा ये पेंच, जानिए हनीमून पर क्यों नहीं जा पा रहा कपल!
KL Rahul Athiya Shetty Honeymoon: अथिया शेट्टी ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ शादी करने के बाद चर्चा में हैं. हालांकि, कपल अभी तक हनीमून के लिए रवाना नहीं हुआ है. जानिए आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.
![KL Rahul-Athiya Shetty की शादी के बाद फंसा ये पेंच, जानिए हनीमून पर क्यों नहीं जा पा रहा कपल! KL Rahul Athiya Shetty Honeymoon might not happen soon know here why KL Rahul-Athiya Shetty की शादी के बाद फंसा ये पेंच, जानिए हनीमून पर क्यों नहीं जा पा रहा कपल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/a1085b9bb8761931d4b7425911115dfc1674717336273612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Athiya Shetty Honeymoon: केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित घर पर हुई है. कपल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अथिया और केएल राहुल हनीमून के लिए अभी रवाना नहीं होंगे या फिर जाएंगे भी तो उनके पास एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करने के लिए बहुत कम टाइम होगा.
क्या हनीमून पर जाएगा कपल?
ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि केएल राहुल को अगले कुछ दिनों में अपकमिंग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए तैयारी शुरू करनी पड़ सकती है . ऐसे में हो सकता है कि कपल के पास हनीमून के लिए ज्यादा टाइम ना हो. यह भी हो सकता है कि कपल बहुत कम समय के लिए हनीमून के लिए रवाना हो या फिर नहीं भी जा सकता है, जब तक कि केएल राहुल को क्रिकेट से लंबा ब्रेक ना मिले.
View this post on Instagram
सोर्स के अनुसार, यही वजह है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी हनीमून पर जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. केएल राहुल क्रिकेट में बहुत बिजी हैं और उनके लिए आईपीएल का हिस्सा बनना बहुत जरूरी है.
अथिया और केएल राहुल को मिले महंगे वेडिंग गिफ्ट
अथिया शेट्टी और केएल राहुल को वेडिंग पर एक से एक लग्जरी गिफ्ट मिले हैं. ईटाइम्स के अनुसार, कपल को सलमान खान ने 1.64 करोड़ रुपये की ऑडी कार गिफ्ट की है. सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया और दामाद केएल राहुल को एक लैविश अपार्टमेंट दिया है, जो 50 करोड़ रुपये का है. जैकी श्रॉफ ने अथिया को 30 लाख रुपये की घड़ी दी है. अथिया के करीबी दोस्त अर्जुन कपूर ने उन्हें डायमंड ब्रेसलेट दिया है, जो 1.5 करोड़ रुपये का है. वहीं, केएल राहुल को विराट कोहली से गिफ्ट में 2.17 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार मिली है. महेंद्र सिंह धोनी ने केएल राहुल को 80 लाख रुपये की कावासाकी निंजा बाइक दी है. इस तरह अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी में 56 करोड़ के गिफ्ट्स मिले हैं.
आईपीएल के बाद होगी कपल की रिसेप्शन पार्टी
शादी के दिन अथिया शेट्टी ने पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह हुस्न की परी नजर आईं. वहीं, केएल राहुल क्रीम कलर के शेरवानी सूट में बेहद हैंडसम लगे. रिपोर्ट की मानें तो सुनील शेट्टी आईपीएल के बाद अथिया और केएल राहुल की शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-KL Rahul-Athiya Shetty को शादी में मिले इतने महंगे गिफ्ट, आम आदमी को इतने पैसे कमाने में लग जाएंगे 1,400 साल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)