KL Rahul Athiya Shetty Wedding: चार साल के रोमांस के बाद, अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल खंडाला में 23 जनवरी यानी आज एक इंटिमेट हाउस वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई. फार्महाउस में सजे हुए मंडप का एक वीडियो भी सामने आया था. वहीं इससे पहले केएल राहुल के घर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनका घर रोशनी से नहाया हुआ नजर आया था. एक बार फिर क्रिकेट और बॉलीवुड प्यार का गवाह बना है. आखिर कैसे चढ़ा दोनों का प्यार परवान.. आइए जानते हैं.  


केएल राहुल और अथिया की मुलाकात 2019 में हुई थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. कुछ समय बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं.




लंब वक्त से दोनों को साथ देखा गया था कई ब्रांड के कमर्शियल में दोनों को एक साथ देखा गया. लोगों ने कयास लगाए, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को लेकर कभी लोगों के सामने खुलासा नहीं किया. उनकी नजदीकियां लोगों के लिए राज बनी रही. साध शादी को लेकर भी अटकलें जारी रहीं कि वे दोनों कब शादी करने वाले हैं. आखिरी दिन तक लोग ऐसे कयास लगाते नजर आए कि उनकी शादी कब है.


बेहद निजी इवेंट में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी रचाई. सुनील शेट्टी ने कैमरे के सामने खुद आकर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने ये भी बताया कि रिसेप्शन की कब होने वाला है. सुनील शेट्टी ने मीडिया से बताया कि रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद होगा. 


सुनील शेट्टी ने कहा - मैं ससुर बन गया
सोमवार को सुनील शेट्टी वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा मैं सुसर बन गया. उन्होंने मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा - आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. . इस तरह सुनील शेट्टी ने खुद कंफर्म किया है 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए हैं.




प्री वेडिंग फंक्शन में बुलाए गए थे फैमिली सदस्य
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के वेडिंग फंक्शन ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू हुआ. हालांकि इस फंक्शन में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों ही बुलाए गए थे. वहीं  ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमानों को पास के एक आलीशान होटल में ठहराया गया है ताकि वे वेडिंग फेस्टिव्स पूरी तर एंजॉय कर सकें. केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी रविवार को फार्म हाउस में हुई. इसके लिए फार्म हाउस को फूलों से सजाया गया है. वहीं ई-टाइम्स के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच सात फेरे लेंगे.


ये भी पढ़ें - KL Rahul Athiya Shetty Wedding: सामने आई दुल्हन के भाई अहान शेट्टी और पापा सुनील शेट्टी की तस्वीर, हैंडसम दिखे स्टार्स