KL Rahul Athiya Shetty Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया और केएल राहुल 23 जनवरी को सात फेरे लेंगे. इसके लिए कपल के पैंरेट्स ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. दोनों की शादी एक इंटीमेट सेरेमनी में होगी. आज हम आपको दोनों के वेडिंग फंक्शंस से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं.


कहां होगी कपल की शादी? 


अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में होगी. कल एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि फार्महाउस में मंडप तैयार किया जा रहा है. इससे पहले केएल राहुल के घर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनका घर लाइट्स से सजा हुआ देखा गया.






सुनील शेट्टी ने शादी को किया कंफर्म


रविवार को सुनील शेट्टी वेडिंग वेन्यू पहुंचे और पैपराजी से बात की. उन्होंने कहा कि, 'आपने जो प्यार दिखाया, उसके लिए आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. कल मैं बच्चों को लेकर आप लोगों से मिलाने के लिए लेकर आता हूं'. इस तरह सुनील शेट्टी ने खुद कंफर्म किया है कि कल यानी 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.


प्री-वेडिंग बैश


अथिया शेट्टी और केएल राहुल के वेडिंग फंक्शंस ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के साथ आज से शुरू हो गए हैं. ये पार्टी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के लिए रखी गई थी. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमानों को पास के एक आलीशान होटल में ठहराया गया है ताकि वे वेडिंग फेस्टिव्स का लुत्फ उठा सकें.


हल्दी और मेहंदी सेरेमनी


केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी आज फार्महाउस में होगी. इसके लिए फार्महाउस को फूलों से सजाया गया है. चर्चा है कि कपल हेल्दी सेरेमनी में कुछ खास करने वाले हैं और इसे एक साथ एंजॉय करेंगे. ई-टाइम्स के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच सात फेरे लेंगे.


मेहमानों को मिलेगा साउथ इंडियन फूड


केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग में मेहमानों को साउथ इंडियन फूड खिलाया जाएगा. परंपरा को ध्यान में रखते हुए उन्हें केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा. 


रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगे 3 हजार गेस्ट


कपल की शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा, जिसमें एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिजनेस और पॉलिटिकल फील्ड के दिग्गज लोग शामिल होंगे. इस पार्टी में तीन हजार मेहमान शिरकत करेंगे.


केएल राहुल और अथिया की लव स्टोरी


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. कुछ समय बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया, लेकिन कपल को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है.


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: 'मन्नत के बाहर इंतजार कर रहा था...मिलने क्यों नहीं आए?' जवाब देकर शाहरुख खान ने लूट ली महफिल