Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वेडिंग फंक्शन के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खंडाला फार्म हाउस के बाहर पैपराजी के लिए पोज भी दिए हैं. इस बीच अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग पिक्स शेयर की हैं. इस पोस्ट पर कपल को बॉलीवुड सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग रहा है.
अथिया की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने कपल को बधाई देते हुए कमेंट्स् किए हैं. इसमें नव्या नंदा, परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन, रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं.
कृति सेनन ने कमेंट करते हुए लिखा, "बधाई हो..अथिया..मैं आप दोनों के लिए बहुत-बहुत खुश हूं..ढेर सारा प्यार.."! परिणीति ने लिखा, बधाई हो मेरी अथ्थू.. रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, "न्यूली वेड कपल को बधाई...ये साथ हमेशा बना रहे."
कार्तिक आर्यन, वाणी कपूर से लेकर अनन्या पांडे ने भी अथिया और राहुल को शादी की बधाई दी.
क्रिकेट टीम की साइड से भी कपल ने लिए बधाइयां आई हैं जिनमें विराट कोहली से लेकर सूर्य कुमार यादव ने कपल के लिए प्यार लुटाया है. .
गुरू रंधावा और मौनी राय ने भी दिल से बधाई देते हुए कपल की वेडिंग फोटोज पर दिल इमोजी शेयर किए.
विक्की कौशल और करण जौहर ने भी कपल को बधाई दी हैं. आलिया भट्ट ने भी अथिया के लिए हार्ट इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी खंडाला में बने सुनील शेट्टी के फार्म हाउस 'जहान' में हुई थी. अथिया और केएल 4.00 बजे से शाम 5.00 के बीच पूरी हुईं शादी में शेट्टी के करीबी पारिवारिक रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे. आईपीएल 2023 के बाद में के. एल. राहुल और अथिया शेट्टी की ओर से मुम्बई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. मुंबई के अलावा एक रिसेप्शन बंगलुरू में भी रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Watch: 'मैं ससुर बन गया', केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी पर पापा सुनील शेट्टी ने यूं जताई खुशी