KL Rahul ने पत्नी अथिया संग मिड नाइट सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक काटते हुए कपल की तस्वीरें आई सामने
KL Rahul: शादी के बाद क्रिकेटर केएल राहुल अपना पहला बर्थडे पत्नी अथिया के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात आईपीएल के बीच केएल ने होटल रूम में पत्नी अथिया संग बर्थडे केक भी काटा.
![KL Rahul ने पत्नी अथिया संग मिड नाइट सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक काटते हुए कपल की तस्वीरें आई सामने KL Rahul celebrates first birthday with wife Athiya Shetty after marriage see midnight cake cutting unseen pics KL Rahul ने पत्नी अथिया संग मिड नाइट सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक काटते हुए कपल की तस्वीरें आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/a43882d67560d51c532926d12745d16d1681791895995209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Birth Day With Wife Athiya: अथिया शेट्टी और केएल राहुल मोस्ट लविंग सेलेब्स कपल्स में से एक हैं. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद इस जोड़ी ने इस साल जनवरी में शादी की थी. उन्होंने खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में फैमिली और क्लोज फ्रेंड की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. अपनी शादी के बाद केएल राहुल अपने टूर्नामेंट खेलने के लिए रवाना हो गए और वह इस समय आईपीएल में बिजी हैं. वहीं क्रिकेटर शादी के बाद अपना पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. केएल राहुल ने होटल के रूम में अपनी लविंग वाइफ अथिया के साथ मिड नाइट बर्थडे केक भी काटा.
केएल ने पत्नी अथिया के साथ मिडनाइट काटा बर्थडे केक
केएल राहुल के एक दोस्त ने क्रिकेटर के पत्नी अथिया के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में केएल को पत्नी अथिया के साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है. इस दौहान जहां बर्थडे बॉय ने कैजुअल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और डेनिम्स पहन हुई हैं तो वहीं अथिया भी पति के साथ ट्विनिंग करते हुए स्ट्राइप्ड जंपसूट में नजर आईं.
सुनील शेट्टी ने भी दामाद को बर्थडे किया विश
वहीं सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल को उनकी अथिया के साथ शादी की एक अनसीन तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है. इसी के साथ सुनील शेट्टी ने लिखा , "आप हमारे जीवन में धन्य हैं... जन्मदिन मुबारक हो बाबा." अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो भाई."
View this post on Instagram
अथिया-केएल ने 23 जनवरी को की थी शादी
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी. इसके बाद कपल ने अपनी तमाम फंक्शन की तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की थीं. वहीं सुनील ने ये भी कंफर्म किया था कि अथिया और राहुल का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि अथिया-केएल राहुल के रिस्पेशन में कई बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)