KL Rahul Reveals Athiya Is Superticious: सुनील शेट्टी की लाडली बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने इस साल जनवरी में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी रचाई थी. हाल ही में क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.


वर्ल्ड कप मैच देखने क्यों स्टेडियम नहीं गई थीं आथिया शेट्टी?
उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान आखिर क्यों उनकी बीवी अथिया शेट्टी उनका मैच देखने स्टेडियम नहीं गईं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, के एल राहुल कहते हैं कि 'वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैंने आथिया से स्टेडियम आने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने घर पर रहकर ही टीवी पर मैच देखने की जिद की क्योंकि वह थोड़ी सुपरटिसियस हैं.



क्रिकेटर ने पत्नी को लेकर किया ये शॉकिंग खुलासा
राहुल आगे कहते हैं कि 'घर पर आथिया का एक लकी स्पॉट है, जहां पर वह बैठकर मैच देखती हैं. जब तक मैं फील्ड पर रहता हूं, वह वहां से हिलती तक नहीं हैं. दरअसल, जब मैं खेतला हूं तो वह मुझे लेकर थोड़ी सुपरटिसियस हो जाती हैं.' बता दें कि इस मामले में आथिया अपने पापा सुनील शेट्टी पर गई हैं. सुनील शेट्टी ने साझा किया था कि उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप फर्श पर बैठकर देखा था. 


के एल राहुल ने कहा- मेरी सफलता में अथिया का बड़ा हाथ
 वहीं चोट लगने के बाद वर्ल्ड कप में के एल राहुल की शानदार वापसी रही. भले ही इंडिया मैच हार गई हो, लेकिन राहुल का बल्ला जमकर बोला था. वहीं इसका पूरा क्रेडिट क्रिकेटर ने अपनी पत्नी अथिया को दिया है. राहुल ने कहा कि 'अथिया उन्हें बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती हैं. उनकी सफलता के पीछे आथिया का बड़ा हाथ है.'


ये भी पढ़ें: Animal में भाई Bobby Deol के इस सीन को देख सीट से उठकर बाहर चले गए थे Sunny Deol, जानें क्या थी वजह?