KL Rahul Wished Bithday To Athiya Brother: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लव बर्ड्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहे हैं. वहीं इस कपल की शादी के चर्चे भी इन दिनों खूब हो रहे हैं. हालांकि अभी इस लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इन सबके बीच केएल राहुल अब गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के छोटे भाई को खास अंदाज में बर्थडे विश कर सुर्खियों में आ गए हैं.


केएल ने गर्लफ्रेंड अथिया के भाई को किया बर्थडे विश
बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के छोटे भाई अहान 27 साल के हो गए हैं. क्रिकेटर केएल राहुल ने लेडी लव के ब्रदर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे विश किया.  क्रिकेटर ने अपनी, अथिया और अहान की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भाई-बहन बात करने में मश्गूल नजर आ रहे हैं जबकि राहुल उनसे थोड़ा आगे चलते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए, 30 साल के के एल राहुल  कैप्शन में लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो भाई अहान शेट्टी, यह आपका साल है."




अहान के भी क्लोज हैं केएल राहुल
इस तस्वीर से ये बात तो साबित हो रही है कि क्रिकेटर अपनी गर्लफ्रेंड अथिया के भाई अहान के भी बेहद क्लोज हैं. के एल राहुल ने इससे पहले ट्विटर पर अहान की एक और तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह खुद अहान के साथ एक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. ये तस्वीर पिछल साल रिलीज हुई अहान की फिल्म ‘तड़प’ के दौरान की है. तस्वीर शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा था, "अब मेरे भाई अहान शेट्टी को पीछे मुड़कर नहीं देखना है. बहुत गर्व है. आपके आगे केवल बड़ी चीजें हैं. तड़प अब रिलीज हो गई है."






केएल राहुल और अथिया के जनवरी में कर सकते हैं शादी!
वहीं बता दें कि अथिया और राहुल के  अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने की अफवाहें खूब उड़ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने भी न तो शादी की तारीखों को कंफर्म किया और न ही खंडन किया, लेकिन ये जरूर माना था कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: आधी रात को अंधेरे में सौंदर्या और श्रीजिता ने किया Lip Lock, रोमांस देख फटी रह गईं अब्दू-शिव की आंखें