उम्मीद के मुताबिक नहीं 'नाम शबाना' का कलेक्शनः दूसरे दिन तक फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई!
![उम्मीद के मुताबिक नहीं 'नाम शबाना' का कलेक्शनः दूसरे दिन तक फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई! Know 2nd Day Box Office Collection Of Naam Shabana उम्मीद के मुताबिक नहीं 'नाम शबाना' का कलेक्शनः दूसरे दिन तक फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/31140805/2017_2image_11_17_238580000naam-sabana_1486300967-ll2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ दूसरे दिन कमाई करते हुए अब तक 11.48 करोड़ रुपये अपनी झोली में भर चुकी है. पहले दिन इस फिल्म को 5.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म ने 6.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
बाकी कलाकारों के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर और डैनी डेंजोंगप्पा ने भी अभिनय किया हैं. शिवम नायर की तरफ से निर्देशित फिल्म देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म ‘नाम शबाना’ तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म ‘बेबी’ के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में थीं.
तापसी ने ‘नाम शबाना’ के अच्छे बिजनेस के लिए दर्शकों का आभार जताया है. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले वह ‘चश्मे बद्दूर’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ में काम कर चुकी हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)