Birthday Special: सलमान खान को कर दिया था अपने प्यार से पागल, महेंद्र सिंह धोनी की बनी थीं बहन, जानिए कहां हैं अब भूमिका चावला
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला ने साल 2003 की सुपर हिट फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू किया था. सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली भूमिका के खूबसूरत चेहरे और मासूमियत ने सबको दीवाना बना दिया था
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला ने साल 2003 की सुपर हिट फिल्म 'तेरे नाम' से डेब्यू किया था. सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली भूमिका के खूबसूरत चेहरे और मासूमियत ने सबको दीवाना बना दिया था. भूमिका इस फिल्म में निर्जला के किरदार में दिखाई दी थीं जिसे एक नजर में देखते ही राधे भइया यानी सलमान खान अपना दिल दे बैठे थे.
इस फिल्म में राधे भइया के प्यार की ऐसी दीवानगी दिखाई गई है जिससे वो पागल हो जाता है. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसके बाद से भूमिका चावला रातों-रात स्टार बन गईं थी. लेकिन अब वो कहीं दिखाई देतीं. आखिर कहां है भूमिका चावला और इन दिनों उनकी जिन्दगी में क्या चल रहा है?
21 अगस्त 1978 को भूमिका का जन्म दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ. उनके पिता एक आर्मी अफसर थे. भूमिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. करियर बनाने के लिए वो मुंबई आ गईं. भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. जिसके बाद उन्हें जीटीवी के शो 'हिप-हिप हुर्रे' में देखा गया. उन्होंने कुछ विज्ञापन भी किए.
भूमिका ने साल 2000 में फिल्म 'युवाकुदु' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने एक और साउथ की फिल्म 'खुशी' में काम किया. इस फिल्म से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. साउथ में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के बाद उन्हें सलमान खान के अपोज़िट फिल्म 'तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद तो उनका करियर आसमान छूने लगा. इसके बाद भूमिका अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में दिखाई दीं. लेकिन ये फिल्म चल नहीं सकी. इसके बाद भूमिका ने फिल्म 'सिलसिले', 'दिल जो भी कहे' जैसी फिल्म की. भूमिका ने जितनी जल्दी पॉपुलेरिटी हासिल की उतनी ही जल्दी वो इंडस्ट्री से गायब होती गईं.
बॉलीवुड में उनका करियर चमक नहीं सका. वो शायद बॉलीवुड के लिए नहीं बनी थी जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर साउथ की ओर रुख कर लिया. भूमिका ने तेलगू, तमिल, पंजाबी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं.
भूमिका ने साल 2007 में अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली. शादी से पहले दोनों ने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया. उनका एक बेटा है. साल 2014 के बाद वो बहुत कम ही फिल्मों में नजर आईं, 2016 में उन्होंंने फिल्म एमएस धोनी में सुशांत सिंह राजपूत की बहन जयंती के किरदार में देखा गया था. वो भले ही बॉलीवुड में दिखाई न देती हों लेकिन साउथ इंडस्ट्री में वो जानी माने अभिनेत्री हैं.
ये भी पढ़े-