मुंबई: ‘’वो चले गए..ऋषि कपूर चले गए... अभी उनका निधन हो गया... मैं तबाह हो गया हूं.’’ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ये शब्द अपने यार ऋषि कपूर के निधन के बाद ट्विटर पर कहे. अमिताभ के इन शब्दों में उनका दर्द छलक रहा है. वह अंदर से आज कितने दुखी होंगे, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वह दुखी हो भी क्यों न, आज उन्होंने अपना सबसे पुराना दोस्त और रिश्तेदार जो खो दिया है.
‘102 नॉट आउट’ में ऋषि के पिता बने थे अमिताभ
अमिताभ और ऋषि कपूर के याराना के बारे में पूरा बॉलीवुड जानता है. दोनों सितारों ने ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘अजूबा’, ‘कभी-कभी’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम किया. दोनों दिग्गजों ने आखिरी बार साल 2018 में आई 102 नॉट आउट’ फिल्म में काम किया, इस फिल्म में ऋषि कपूर, अमिताभ बच्चन के बेटे के किरदार में नज़र आए.
ऋषि कपूर ने जूही चावला के साथ दी कई सुपरहिट फिल्में, शादी के बाद भी अभिनेत्री से जुड़ता रहा नाम
‘अमर अकबर एंथनी’ के बाद हुई दोनों में दोस्ती
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुलल्म खुल्ला’ में लिखा है, ‘’शुरूआती दिनों में मेरी और अमिताभ बच्चन की बातचीत नहीं होती थी. हमारे बीच थोड़ा तनवा रहता था. लेकिन जब हमने साथ में ‘अमर अकबर एंथनी’ फिल्म की तो हमारे रिश्ते सुधर गए और दोनों के बीच दोस्ती हो गई.’’ बता दें कि दोनों दिग्गजों की ये दोस्ती बाद में रिश्तेदारी में भी बदल गई.
...जब दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई
दरअसल बिग बी की बेटी श्वेता नंदा ने साल 1997 में रंजन नंदा और ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा से शादी की थी. ऋतु नंदा ऋषि कपूर की बहन हैं. ऐसे में इस रिश्ते के मुताबिक ऋषि कपूर श्वेता नंदा के ममिया ससुर और अमिताभ बच्चन के समधी हुए.
अभिषेक-करिश्मा की सगाई टूटने पर भी नहीं आई दोस्ती में दरार
कपूर और बच्चन फैमिली के बीच हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे. साल 2002 में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और रणधीर कपूर की बड़ी बेटी करिश्मा कपूर की सगाई टूट गई थी, बावजूद इसके अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की दोस्ती में कोई दरार नहीं आई. कई मौकों पर दोनों अभिनेता एक दूसरे की तारीफ करते रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने साल 2002 में ’हां मैंने भी प्यार किया’ फिल्म में करिश्मा के साथ काम किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे.
यह भी पढ़ें-
नहीं रहे ऋषि कपूर: परिवार ने कहा- ‘अस्पताल में भी वह आखिर वक्त तक सभी का मनोरंजन करते रहे’
कपूर खानदान ने 9 दशक पहले सिनेमा में रखा था कदम, समझिए ऋषि कपूर का पूरा फैमिली कनेक्शन