भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम है खेसारी लाल यादव. उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिंग के भी लोग कायल हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्मों और गानों का इंतजार फैंस टकटकी लगाए करते हैं. यूट्यूब पर आते ही वह ट्रेंडिंग लिस्ट पर सबसे ऊपर यानी नंबर वन पर दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम बनने से पहले खेसारी लाल यादव एक फौजी हुआ करते थे. जी हां, फौजी होने के साथ-साथ उन्होंने दिल्ली में लिट्टी चोखा तक बेचा है. अपने करियर में खूब उतार-चढ़ाव देखने वाले खेसारी लाल यादव को अपने मुकाम पर कभी घमंड नहीं हुआ. क्योंकि उन्होंने पाई पाई जमा कर अपने ख्वाबों को साकार किया है.
लग्जरी जिंदगी जीने वाले खेसारी लाल यादव ने बचपन में काफी तंगहाली वाले दिनों का भी सामना किया है. भोजपुरी जगत में आने से पहले खेसारी लाल यादव ने अपना नाम बदल लिया था. उनका असल नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. पिता का हाथ बटाने के लिए खेसारी ने कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, ताकि परिवार की आर्थिक मदद हो जाए.
लेकिन गांव में उन्हें अपना जीवन नजर नहीं आया इसलिए उन्होंने गांव से कदम बाहर निकाला और और फौजी बनकर देश की रक्षा करने निकले. लेकिन उनका शुरुआत से दिलचस्प फिल्मी दुनिया में रहा है. ऐसे में उन्होंने फौज की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और पति पत्नी के साथ दिल्ली आ गए. लिट्टी चोखा बेचने के बाद उन्होंने इकट्ठा की हुई रकम से अपनी पहली एल्बम रिलीज की.
और एक बार जब खेसारी लाल यादव ने अपने कदम आगे बढ़ाए तो उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. लगातार कई सुपरहिट फिल्में और गाने पेश करने के बाद खेसारी लाल यादव की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती गई और वह भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम बन गए हैं.
शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन
भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये... अनुपमा की अदाएं देख बढ़ गई फैंस की धड़कन