मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया है. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उन्हें कल ही मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. साल 2018 से कैंसर से जंग लड़ रहे इरफान खान के दो बेटे हैं. उनके परिवार में कुल आठ सदस्य हैं.


चार दिन पहले ही हुआ था इरफना की मां का निधन


अभिनेता इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है. उनका जन्म राजस्थान के टोंक जिले में एक पठान मुस्लिम ​परिवार में हुआ था. इरफान की मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. वहीं, उनके पिता यासीन खान का काफी पहले ही निधन हो गया था.


इरफान का परिवार-




  • पत्नी- सुतापा सिकदर

  • बड़े बेटे का नाम- बाबिल खान

  • छोटे बेटे का नाम- अयान खान

  • बहन का नाम- रुकसाना बेगम

  • बड़े भाई का नाम- इमरान खान

  • छोटे भाई का नाम- सलमान खान


इरफान खान के परिवार का बयान-


इरफान के निधन के बाद उनके परिवार ने कहा, ‘’यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है. इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया. 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने कई लड़ाईयां लड़ीं. अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए. हम दुआं करते हैं कि उन्हें शांति मिले और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ‘‘ये इतना जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था.’’


यह भी पढ़ें-


इरफान का आखिरी ऑडियो- 'जब जिंदगी नींबू थमा देती है न, तो शिकंजी बनाना मुश्किल होता है'


नहीं रहे इरफान खान: बिग बी बोले- 'एक शानदार टैलेंट थे, खालीपन महसूस हो रहा है', जानें किसने क्या कहा है