Education of Bollywood Actors: दमदार किरदारों से अपने फैंस के बीच छा जाने वाले अभिनेता संजय दत्त, अक्षय कुमार, अजय देवगन और गोविंदा कई दशक से सिनेमा की दुनिया में एक्टिव हैं. इनके अभिनय के तो आप कायल हैं ही क्या आप इन सितारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन यानी पढ़ाई लिखाई के बारे में जानते हैं. हम इस आर्टिकल में इन सितारों ने कहां तक पढ़ाई की है, उसकी जानकारी दे रहे हैं.


संजय दत्त


बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद देखते ही देखते वो इंडस्ट्री के कामयाब अभिनेता बन गए. संजु बाबा की स्कूलिंग हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल कसौली से हुई है. हालांकि वो 12वीं तक ही पढ़ सके.


अक्षय कुमार


बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार ने फिल्म सौगंध से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज एक कामयाब अभिनेता बन गए हैं. अक्षय की स्कूलिंग दार्जिलिंग के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से हुई और इसके बाद वे हायर एजुकेशन के लिए मुम्बई के गुरु नानक खालसा कॉलेज गए लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.


अजय देवगन    


सिनेमा की दुनिया में अपने अलग अंदाज और संजीदगी के लिए मशहूर अजय देवगन आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. अजय ने फिल्म फूल और कांटे से अपने फिल्मी सफर को शुरू किया था. इनकी स्कूलिंग मुम्बई के सिल्वर बीच हाइस्कूल से हुई. मुंबई के ही मिठिबाई कॉलेज से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.


गोविंदा


अपनी कॉमेडी और डांस से दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाने वाले मशहूर अभिनेता गोविंदा ने फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर गोविंदा देखते ही देखते बॉलीवुड के स्टार बन गए. गोविंदा ने महाराष्ट्र के अन्नासाहेब वर्तक कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.


Bollywood Actress Education: दीपिका पादुकोण रही हैं कॉलेज ड्रॉप आउट, जानें अमीषा पटेल से प्रीति ज़िंटा तक ने कहां तक की पढ़ाई


Bollywood Actors Education: सैफ अली खान ने लंदन तो रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क से की पढ़ाई, जानें जॉन-ऋतिक कितने पढ़े-लिखे हैं