उगते सूरत को हर कोई सलाम करता है. बॉलीवुड की दुनिया भी ऐसी ही है. आए दिन इस इंडस्ट्री में कोई ना कोई नया खूबसूरत चेहरा पहचान बनाने की कोशिश में आता है, इनमें कुछ ऐसे होते हैं जो आसमान की उंचाईयों पर पहुंच जाते हैं. तो कई एक्टर्स को इसकी चमक-दमक रास नहीं आती. लोगों का प्यार मिलने के बावजूद इस इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं है. आज हम ऐसे ही एक सितारे बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी क्यूटनेस को देखकर एक वक्त में लड़किया मर मिटी थीं. लेकिन अब उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. हम बात कर रहे हैं 2001 में आई सुपरहिट फिल्म तुम बिन हीरो हिमांशु मलिक की.
‘तुम बिन’ डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पहली फिल्म थी, जिसमें एक्ट्रेस संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, राकेश वशिष्ठ और हिमांशु मलिक लीड रोल में थे. रोमांटिक लव ड्रामा पर बनी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने में भी जबर्दस्त हिट हुए. आज भी अगर हिमांशु मलिक को कोई पहचानता है तो वो इस फिल्म की वजह से. लेकिन ये फिल्म जितनी हिट रही उसके एक्टर्स को इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिल सकी.
हिमांशु मलिक पहली बार सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ में दिखाई दिए थे. लड़कियां तभी से उनकी दीवानी हो गई थीं. इसके बाद वो पहली बार 1996 में फिल्म ‘कामसूत्र: द टेल ऑफ स्टोरी‘ दिखे और साल 2000 में उन्होंने फिल्म ‘जंगल’ की. लेकिन ये फिल्म सफल नहीं हो पाईं. 2001 में ‘तुम बिन’ फिल्म से एक बार फिर उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. हिमांशु ने मल्लिका शेहरावत के साथ ‘ख्वाहिश’ फिल्म में काम किया, ये फिल्म17 किसिंग सीन की वजह से चर्चा में तो रही लेकिन हिट नहीं हो पाई. हिमांशु ने अपने करियर में ‘एलओसी करगिल’, ‘रक्त’, ‘रोग,’ ‘रेन’ और ‘कोई आप सा’ जैसी फिल्में की इसके बाद वो धीरे-धीरे स्क्रीन से गायब होते गए.
हिमांशु मलिक स्क्रीन से भले ही गायब हो गए हों लेकिन वो इडंस्ट्री से अब भी जुड़े हुए हैं. इंडस्ट्री के इस चॉकलेटी हीरो की हालत अब ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. सिर से बाल भी गायब हो गए हैं. वो इन दिनों प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर का काम करते हैं. हालांकि इसमें भी वो ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके.