नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है. यह फिल्म एक रियल महिला अपराधी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में गंगूबाई की भूमिका में नजर आएंगी आलिया भट्ट. यह फिल्म इसी साल यानि 11 सितंबर 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर मुंबई की महिला अपराधी गंगूबाई का नाम चर्चा में आ गया है.


मुंबई में कभी अपराध की दुनिया का एक जानामाना नाम था गंगूबाई काठियावाड़ी. महिला होने के बाद भी गंगूबाई के नाम की दहशत से अच्छे अपराधी कांपते थे. अपराध की दुनिया में जहां गंगूबाई के नाम का खौफ था वहीं गरीबों, मजबूर और शोषित महिलाओं और बच्चों के लिए वह किसी मसीहा से कम नहीं थी. गंगूबाई की इमेज किसी रॉबिनहुड से कम नहीं थी.


एस हुसैन जैदी की किताब पर बेस्ड है फिल्म


गंगूबाई का गुजरात से मुंबई आने तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसमें इमोशन, ड्रामा, ट्रेजडी और ढेर सारा क्राइम है. शायद इसी वजह से संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई पर फिल्म बनाने की ठानी. दरअसल यह फिल्म लेखक एम हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है. एम हुसैन जैदी अंडरवर्ल्ड से जुड़े माफिया पर भी किताबें लिख चुके हैं.


प्यार में पति से मिला धोखा


गंगूबाई का असली नाम गंगाहरि जीवनदास था. जब वो 16 बरस की थीं तभी उन्हें प्यार हो गया. घरवालों की मर्जी से उन्होने विवाह कर लिया. बाद में वे मुंबई आ गईं. यहीं से उनके जीवन में मोड़ आ गया. जिस व्यक्ति ने गंगूबाई से शादी रचाई थी, उस व्यक्ति ने गंगूबाई को धोखा दे दिया और मुंबई के कमाठीपुरा के एक कोठे पर 500 रुपये में बेच दिया. इस कोठे पर हर तरह के लोग आते थे. अपराधी भी आते थे. एक दिन मशहूर माफिया करीम लाला के एक गुर्गे ने गंगूबाई के साथ रेप किया. गंगूबाई ने करीमलाला के दरवाजे पर जाकर इंसाफ की गुहार लगाई. करीम लाला के इंसाफ से प्रभावित होकर गंगूबाई ने उनके हाथों में राखी बांध दी. दोनों की बीच भाई बहन का रिश्ता कायम हो गया. करीम लाला ने गंगूबाई को कमाठीपुरा इलाके की जिम्मेदारी सौंप दी.


इस इलाके में काम करने वाली सेक्स वर्कर और बच्चों के लिए गंगूबाई ने बहुत काम किया. गंगूबाई इन लोगों का ख्याल रखती थी और हर तरह से मदद किया करती थी. इस वजह से इलाके में गंगूबाई का सम्मान किया जाता था. लेकिन कानून की नजर में गंगूबाई सिर्फ एक माफिया थीं.


संजय भंसाली ला रहे हैं फिल्म लेकिन आलिया नहीं थी पहली पसंद


इस फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद आलिया भट्ट नहीं थीं. पहले वे इस रोल के लिए रानी मुखर्जी को लेना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया लेकिन वहां पर भी बात नहीं बनी. इसके बाद संजय ने गंगूबाई का रोल आलिया भट्ट को ऑफर किया. माना जा रहा है कि आलिया के फिल्मी करियर में गंगूबाई का किरदार महत्वूर्ण रोल अदा करेगा.