Mona Singh Career Trivia: आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स (Three Idiots) में करीना कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली मोना सिंह अब आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में उनकी मां की भूमिका में नज़र आई हैं. मोना सिंह ने साल 2003 में जस्सी जैसी कोई नहीं सीरीयल से अपने अभिनय करियर को शुरू किया था. उनके इस किरदार को दर्शको का बहुत प्यार मिला. उनके इस सीरियल ने टीआरपी (TRP) के खेल को बदलकर रख दिया था. आज हम आपको मोना सिंह के बारे बताएंगे.


मोना सिंह का करियर


मोना सिंह का सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं उस वक्त आया था जब टीवी पर सास बहु के सीरियल का बोलबाला था, लेकिन जस्सी जब अपने बड़े चश्में, अलग स्टाइल के बालों के साथ दर्शको के सामने आई तो दर्शको का उसे खूब प्यार मिला. इसके बाद मोना सिंह राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, प्यार को हो जाने दो, कवच: काली शक्तियों से और क्या हुआ तेरा वादा जैसे शो में दिखाई दीं.


यादगार टीवी सीरियल


मोना सिंह के करियर का सबसे यादगार शो जस्सी जैसी कोई नहीं ही है. इस शो की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि इसमे फैंस उस जस्सी का असली चेहरा देखना चाहते थे. फैंस बहुत दिनों तक मोना सिंह को देखने के लिये बेताब रहे.


फिल्मों में कदम


इसके बाद मोना सिंह ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने अपने करियर में थ्री इडियट्स, ऊट पटांग, जेड प्लस और अमावस जैसी फिल्मों में काम किया. अब आमिर की मां के किरदार में भी मोना सिंह की खूब तारीफ हुई है.


आपको बता दें कि अभिनेत्री मोना सिंह आमिर खान से पूरे 17 साल छोटी हैं. इतने साल के उम्र गैप के बाद भी उन्होंने इस रोल को करना स्वीकार किया. ये उनके फिल्मी करियर का काफी हिम्मत भरा कदम है.


Sridevi से लेकर Bhagyashri तक, फिल्मों में हिट और टीवी पर फ्लॉप साबित हुईं ये दिग्गज अभिनेत्रियां


शोले में इस वजह से Hema Malini के साथ वाले सीन में गड़बड़ी करते थे Dharmendra, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे