Shatrughan Sinha Love Story: बॉलीवुड (Bollywood) में बिहारी बाबू के नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघन सिन्हा सत्तर से अस्सी के दशक के बहुत ही कामयाब अभिनेता रह चुके हैं. उन्होंने काला पत्थर (Kala Paththar), शान (Shaan), कालीचरण (Kalicharan) और दोस्ताना (Dostana) जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों के साथ शत्रुघन सिन्हा की पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) से उनकी मोहब्बत की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.


पूनम से मुलाकात


पूनम चंडीरमानी उस वक्त मिस यंग इंडिया रह चुकी थीं. वो बॉलीवुड में अपने लिये जमीन तलाश रही थीं. वो कुछ फिल्मों में काम भी कर चुकी थीं. पूनम और शत्रुघन की पहली मुलाकात काम के ही वक्त हुई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. इन्हीं मुलाकातों के दरमियान शत्रुघन पूनम को अपना दिल दे बैठे.


फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज


एक बार शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा एक ही ट्रेन से पटना जा रहे थे. उन दोनों की बर्थ आमने सामने की थी. इसी बीच चलती ट्रेन में शत्रुघन सिन्हा ने घुटनों पर बैठकर एक कागज पर फिल्म पाकीजा का मशहूर संवाद 'आपके पांव बहुत खूबसूरत हैं, इन्हें जमीन पर न रखियेगा' लिखा और पूनम को संवाद देते हुए प्रपोज कर दिया था.


पूनम सिन्हा से शादी


इसके बाद पूनम से उनकी शादी की बात करने के लिये शत्रुघन के बड़े भाई निर्देशक एनएन रसिप्पी पूनम की मां के पास गए. उन्होंने दोनों के रिश्ते के बात की. हालांकि पूनम की मां को वो पहली नजर में गुंडे की तरह दिखे. इसका कारण ये था कि शत्रुघन के चेहरे पर बहुत से निशान थे, लेकिन इसके बाद दोनों के घर वाले मान गये. परिवार वालों की रजामंदी के बाद साल 1980 में दोनों की शादी हो गई.


शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा आजतक एक साथ हैं. फिल्मी दुनिया में इस जोड़ी का शुमार सबसे सफल जोड़ियों में किया जाता है. शत्रुघन और पूनम सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार हैं. इसके साथ शत्रुघन सिन्हा फिल्मों से अभी तक रिटायर नहीं हुए हैं. वो किसी न किसी फिल्म में दिखाई देते रहते हैं.


Ranbir Kapoor Net Worth: रणबीर कपूर की एक महीने की कमाई जान दंग रह जाएंगे, करोड़ों की दौलत के मालिक हैं आलिया के पति


इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे Rajesh Khanna, जब रिश्ता टूटा तो घर के सामने से लेकर गुज़रे अपनी बारात